आज का अखबार

4 निजी बैंकों ने जमा दरों में किया इजाफा

Published by
भास्कर दत्ता
Last Updated- January 24, 2023 | 10:33 AM IST

बैंकों में जमा की तुलना में कर्ज की मांग में भारी बढ़ोतरी होने के कारण आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल बैंक, ऐक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सहित कई बैंकों ने धन जुटाने के लिए जमा दरों में इजाफा किया है।

आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार से 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए सावधि जमा ब्याज दरों की घोषणा की। बैंक 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम अवधि की सामान्य जमा और 18 महीने से दो साल में परिपक्व होने वाली सामान्य जमा राशि के लिए 7.15 फीसदी की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है।

आरबीएल बैंक 19 जनवरी से ऋणदाता ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। यह तीन परिपक्वता वाले खंड- 453 से 459 दिन, 460 से 724 दिन और 725 दिनों के तहत सामान्य जमा के लिए 7.55 फीसदी की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है।

ऐक्सिस बैंक 20 जनवरी से 2 करोड़ रुपये से कम लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम के छह परिपक्वता वाले जमा के लिए 7.60 फीसदी की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है। निजी ऋणदाता मोटे तौर पर एक वर्ष से 15 महीने में परिपक्व होने वाली जमा राशि के लिए 7.60 फीसदी की पेशकश कर रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 18 जनवरी से 366 से 399 दिनों में परिपक्व होने वाली 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की जमा राशि पर 7.55 फीसदी की उच्चतम दर की पेशकश कर रहा है।

First Published : January 24, 2023 | 10:33 AM IST