कंपनियां

Rolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकस

रॉल्स रॉयस भारत में बड़े निवेश की योजना बना रही है और नई पीढ़ी के एरो इंजन व इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन में मौजूदगी बढ़ाएगी।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- December 29, 2025 | 7:29 AM IST

ब्रिटेन की एरो-इंजन विनिर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस ने रविवार को कहा कि वह भारत को ब्रिटेन के बाहर अपना तीसरा घरेलू बाजार बनाने पर विचार कर रही है। यह योजना जेट इंजन, नेवल प्रोपल्सन, थल प्रणालियों और उन्नत इंजीनियरिंग समेत  कई क्षेत्रों में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार की गई है।

रॉल्स रॉयस इंडिया के कार्यकारी उपाध्यक्ष शशि मुकुंदन ने कहा कि कंपनी भारत में बड़े निवेश की योजना बना रही है। उन्होंने कहा, नई पीढ़ी के एरो इंजन को भारत में विकसित करना प्राथमिकता है ताकि उन्नत मध्यम युद्धक विमान कार्यक्रम के तहत भारत में बनने वाले लड़ाकू विमानों को शक्ति दी जा सके। ब्रिटेन के अलावा रॉल्स रॉयस अमेरिका और जर्मनी को भी अपना घरेलू बाजार मानती है क्योंकि इन दोनों देशों में कंपनी की खासी मौजूदगी है, जिसमें विनिर्माण सुविधाएं शामिल हैं।

मुकुंदन ने यह भी बताया कि रॉल्स रॉयस भारतीय नौसेना की युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक प्रोपल्सन की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि एएमसीए के लिए जेट इंजन के विकास में रॉल्स रॉयस की भागीदारी से भारत को नौसैनिक प्रोपल्सन के लिए भी इंजन बनाने में मदद मिल सकती है।

उन्होंने विशिष्ट विवरण साझा किए बिना कहा कि रॉल्स रॉयस भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निवेश पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भारत के पास पैमाना, नीति की स्पष्टता और रक्षा तथा औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की स्पष्ट दिशा है।
मुकुंदन ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह एक बड़ा निवेश होगा, इतना बड़ा कि लोगों की नजर इस पर जाएगी।

First Published : December 29, 2025 | 7:29 AM IST