facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की योजना से फैब टूल कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर, इस राज्य पर फोकस

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फैब टूल विनिर्माता और 26.52 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व वाली एप्लाइड मैटेरियल्स भारत में विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बना रही है।

Last Updated- September 09, 2024 | 6:45 AM IST
इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय के लिए बजट आवंटन 52 प्रतिशत बढ़ा, सेमीकंडक्टर और AI को बढ़ावा, Budget 2024: MeitY's budget outlay jumps 52% to Rs 21,936 crore for FY25

विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया भर में कोई भी फैब प्लांट चार प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं – एप्लाइड मैटेरियल्स, ASML, KAL और टोक्यो इलेक्ट्रॉन- के उपकरणों के बिना काम नहीं कर सकता। भारत में और अधिक सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों की योजना बनने की वजह से प्रमुख टूल विनिर्माता भी अपनी नजरें देश पर जमाए हुए हैं।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फैब टूल विनिर्माता और 26.52 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व वाली एप्लाइड मैटेरियल्स भारत में विनिर्माण इकाई लगाने की योजना बना रही है। अगर सूत्रों पर यकीन करें तो कंपनी ने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए तमिलनाडु पर ध्यान केंद्रित किया है।

इसे चीन-प्लस-वन रणनीति भी माना जा रहा है क्योंकि कंपनी ने हाल में अग्रणी सेमीकंडक्टर उपकरण विनिर्माता के रूप में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है। डच कंपनी एएसएमएल ने उसकी जगह ले ली है। अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद एप्लाइड मैटेरियल्स अपनी 43 प्रतिशत बिक्री के लिए चीन पर निर्भर है। कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर विनिर्माताओं में से एक है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब एप्लाइड मैटेरियल्स चेन्नई के तारामणी में सेमीकंडक्टर विनिर्माण और उपकरणों के लिए उन्नत एआई युक्त प्रौद्योगिकी विकास केंद्र लगाने की योजना बना रही है। इससे 500 नौकरियां पैदा होंगी। यह साफ नहीं है कि कंपनी भारत में अपने प्रमुख फैब टूल विनिर्माण पर ध्यान देगी या सेमीकंडक्टर विनिर्माण पर।

घटनाक्रम के जानकार उद्योग के एक सूत्र ने कहा, ‘वह भारत में लंबे समय तक काम करने पर विचार कर रही है। तमिलनाडु का यह केंद्र उसकी शुरुआत हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों और सेमीकंडक्टर के विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना (एसपीईसीएस) के तहत केंद्र सरकार द्वारा अपने नए प्रोत्साहन शुरू किए जाने के बाद वह (कंपनी) विनिर्माण में प्रवेश कर सकती है।’ कैलिफोर्निया की इस कंपनी ने बिजनेस स्टैंडर्ड के इन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या उसने भारत में विनिर्माण के लिए चेन्नई को चुना है।

अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल भारत में पांच सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दे चुका है। इसमें गुजरात में 2.75 अरब डॉलर के निवेश के साथ अमेरिकी कंपनी माइक्रोन की एटीएमपी (असेंबली, टेस्टिंग, मार्किंग और पैकेजिंग) इकाई और ताइवान की पॉवरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) द्वारा धोलेरा (गुजरात) में देश की पहली सेमीकंडक्टर फैब इकाई शामिल है।

अन्य तीन इकाइयां हैं – मोरीगांव (असम) में टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली ऐंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (टीएसएटी), साणंद (गुजरात) में सीजी पावर की इकाई (जापान की रेनेसास इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाईलैंड की स्टार्स माइक्राइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साझेदारी में) तथा साणंद में केनेस सेमीकॉन की इकाई।

एप्लाइड मैटेरियल्स कथित तौर पर नए बाजारों की तलाश कर रही है क्योंकि चीन ने अपनी खुद की चिप आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने के लिए अपनी राष्ट्रीय नीति तैयार की है।

First Published - September 9, 2024 | 6:45 AM IST

संबंधित पोस्ट