टेक-ऑटो

WhatsApp Spam Call: हरकत में आई सरकार, व्हॉट्सएप को भेजेगी नोटिस

Published by
भाषा
Last Updated- May 11, 2023 | 5:51 PM IST

अनजान अंतरराष्ट्रीय नंबरों से व्हॉट्सएप (WhatsApp) पर अवांछित (स्पैम) कॉल के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय संदेश ऐप को नोटिस भेजेगा। सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मंच की है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘डिजिटल नागरिकों’ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल मंच जिम्मेदार और जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कथित दुरुपयोग या उपयोगकर्ताओं की निजता के कथित उल्लंघन के हर मामले का जवाब देगी।

मंत्री का बयान ऐसे समय में बहुत महत्वपूर्ण है जब भारत में भारी संख्या में व्हॉट्सएप उपभोक्ताओं की ओर से पिछले कुछ दिन में अवांछित अंतरराष्ट्रीय कॉल आने की शिकायतों में भारी उछाल आया है।

व्हॉट्सएप के कई उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर शिकायत की है कि ऐसे अनचाहे कॉल में से अधिकतर नंबर इंडोनेशिया (+62), वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), केन्या (254) और इथोपिया (+251) के हैं। चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि मंत्रालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और इस संबंध में व्हॉट्सएप को नोटिस भेजेगा।

Also Read: Spam और promotional मैसेज से WhatsApp यूजर्स हो रहे हैं परेशान, ऐसे मिल सकता है छुटकारा

पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया (PAFI) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्रालय इसका संज्ञान ले रहा है और उन्हें नोटिस भेजेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार स्मार्टफोन में पहले से मौजूद ऐप की अनुमति के लिए दिशानिर्देश तय करने पर विचार कर रही है। मंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं की सुरक्षा एवं भरोसा सुनिश्चित करने के लिए मंच जिम्मेदार है।

First Published : May 11, 2023 | 5:10 PM IST