टेक-ऑटो

Twitter New CEO: ट्विट्टर को आखिरकार मिला नया CEO, मस्क ने खुद की घोषणा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 12, 2023 | 9:37 AM IST

Twitter New CEO: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ईलोन मस्क ने ट्विट्टर के लिए नया सीईओ आखिरकार खोज ही लिया है। इसी के साथ मस्क ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले हैं।

उन्होंने एलान किया है कि ट्विटर या एक्स कॉर्प के लिए नया सीईओ मिल चुका है। हालांकि, उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की और जानकारी दिया है कि वह करीब छह सप्ताह में नए सीईओ को चुन लेंगे।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।

एलन मस्क ने गुरुवार को ट्वीट किया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।

उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा।

मस्क बाद में भी उत्पादों और सॉफ्टवेयर की देखरेख करेंगे। मस्क ने शुरू में ही कहा था कि उनकी ट्विटर के शीर्ष पर बने रहने की योजना नहीं है और समय की प्रतिबद्धता को कम करना उनकी योजना थी।

First Published : May 12, 2023 | 9:37 AM IST