टेक-ऑटो

टाटा मोटर्स की प्रीमियम SUV में बड़ी एंट्री: नई सिएरा हुई लॉन्च, SUV मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य

टाटा की नई सिएरा की बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी अगले साल 15 जनवरी से शुरू होगी

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- November 25, 2025 | 10:18 PM IST

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने सोमवार को नई सिएरा बाजार में उतारी है। इसके साथ ही कंपनी अब स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) में बाजार हिस्सेदारी को मौजूदा 16 से 17 फीसदी से बढ़ाकर 20 से 25 फीसदी करना चाहती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी शैलेश चंद्रा ने कहा कि यह मॉडल मिड और हाई एसयूवी के बीच एक नई जगह बनाएगा।

कंपनी का मानना है कि सिएरा का डिजाइन, प्रीमियम पोजिशनिंग और 11.49 लाख रुपये से शुरू होने वाली आक्रामक शुरुआती कीमत टाटा को सबसे तेजी से बढ़ने वाले खंड में से एक में मजबूत पकड़ दिलाएगी।

चंद्रा ने कहा कि सिएरा को जानकर तेजी से बढ़ते मिड एसयूवी श्रेणी के केंद्र में रखा गया है। यह एक ऐसी श्रेणी है जिसमें हर महीने करीब 45,000 गाड़ियां बिकती हैं और भारत के यात्री वाहन बाजार में इसकी करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है।

उल्लेखनीय है कि भारत का एसयूवी बाजार वित्त वर्ष 2025 में एक नए शिखर पर पहुंच गया, जहां 27.9 लाख गाड़ियों की थोक बिक्री हुई। इनमें ह्युंडै की क्रेटा, महिंद्रा की स्कॉर्पियो और टाटा की नेक्सन दमदार प्रदर्शन करने वाले कंपनियों के मॉडल हैं।

चंद्रा ने कहा, ‘सिएरा मिड-एसयूवी सेगमेंट में बाकी उत्पादों की तरह नहीं है।’ उन्होंने बताया कि इस मॉडल की अवधारणा एक प्रीमियम मिड-एसयूवी के रूप में की गई है जो अपने डिजाइन और मूल सिएरा की विरासत के जरिए अलग दिखती है। उन्होंने कहा, ‘यह अपना अलग स्थान बनाती है और एक आदर्श को आगे बढ़ाते हुए एक पूरी तरह से आधुनिक व्याख्या प्रस्तुत करती है।’

सिएरा के बाजार में उतरने को को टाटा मोटर्स के लिए एक भावुक पल बताते हुए चंद्रा ने कहा कि यह मॉडल मूल आदर्श के डीएनए को आधुनिक डिजाइन और तकनीक के साथ मिलाता है ताकि जेन एक्स से लेकर जेन जी तक सभी को आकर्षित किया जा सके। कंपनी को उम्मीद है कि सिएरा इस सेगमेंट का विस्तार करेगी, ठीक वैसे ही जैसे नेक्सन ने कॉम्पैक्ट एसयूवी में किया था और यह उन खरीदारों को आकर्षित करेगी जो फिलहाल मिड-साइज, हाई-एसयूवी और लाइफस्टाइल एसयूवी विकल्पों के बीच स्विच करते हैं।

चंद्रा ने कहा, ‘उपभोक्ता वाहन को उस तरह से वर्गीकृत नहीं करते जैसे उद्योग करता है। वे अपने बजट के अनुसार विकल्प तलाशते हैं।’ उन्होंने कहा कि सिएरा की विशिष्टता, आराम और उपस्थिति थार और जिम्नी शैली की लाइफस्टाइल एसयूवी सहित आस-पास के सेगमेंट के ग्राहकों को आकर्षित करने की संभावना है।

सिएरा के लिए बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी अगले साल 15 जनवरी से शुरू होगी।

First Published : November 25, 2025 | 10:11 PM IST