टेक-ऑटो

S&P Global ने Tata Motors की रेटिंग अपग्रेड कर BB की, जानिए क्या है इसके मायने ?

Published by
भाषा
Last Updated- April 26, 2023 | 10:57 PM IST

रेटिंग एजेंसी S&P Global रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की आय में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते परिदृश्य को स्थिर मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है और इसे स्थिर परिदृश्य के साथ ‘BB’ कर दिया गया है।

इससे पहले टाटा मोटर्स को एजेंसी ने ‘BB-’ की रेटिंग दी थी। S&P रेटिंग्स के मुताबिक ‘BB’ कटेगिरी निकट भविष्य में कम अस्थिरता को दर्शाती है। हालांकि, इसमें कई मौजूदा अनिश्चितताओं के साथ प्रतिकूल व्यापार, वित्तीय और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने का जोखिम होता है।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा कि भारत में टाटा मोटर्स की ऑपरेशन परिस्थितियों विशेषकर उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (JLR) की ऑपरेशन परिस्थितियों में सुधार के चलते आने वाले 12 से 18 माह में कंपनी के लिए नकदी प्रवाह मजबूत होगा।

Also Read: MG Motor ने लॉन्च की Comet EV, कीमत 8 लाख रुपये से भी कम

S&P Global रेटिंग्स ने कहा, ‘इसलिए हमने टाटा मोटर्स और उसकी मूल अनुषंगी TML होल्डिंग्स के लिए दीर्घकालिक रेटिंग्स को ‘BB-’ से सुधार कर ‘BB’ कर दिया है।’ इसमें कहा गया कि स्थिर रेटिंग परिदृश्य का मतलब यह है कि टाटा मोटर्स का नकदी प्रवाह आने वाले 12-18 महीने में बेहतर होता जाएगा।

First Published : April 26, 2023 | 3:33 PM IST