facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

S&P Global ने Tata Motors की रेटिंग अपग्रेड कर BB की, जानिए क्या है इसके मायने ?

Last Updated- April 26, 2023 | 10:57 PM IST
Tata Motors- टाटा मोटर्स
BS

रेटिंग एजेंसी S&P Global रेटिंग्स ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की आय में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की कवायदों के चलते परिदृश्य को स्थिर मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है और इसे स्थिर परिदृश्य के साथ ‘BB’ कर दिया गया है।

इससे पहले टाटा मोटर्स को एजेंसी ने ‘BB-’ की रेटिंग दी थी। S&P रेटिंग्स के मुताबिक ‘BB’ कटेगिरी निकट भविष्य में कम अस्थिरता को दर्शाती है। हालांकि, इसमें कई मौजूदा अनिश्चितताओं के साथ प्रतिकूल व्यापार, वित्तीय और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने का जोखिम होता है।

रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा कि भारत में टाटा मोटर्स की ऑपरेशन परिस्थितियों विशेषकर उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (JLR) की ऑपरेशन परिस्थितियों में सुधार के चलते आने वाले 12 से 18 माह में कंपनी के लिए नकदी प्रवाह मजबूत होगा।

Also Read: MG Motor ने लॉन्च की Comet EV, कीमत 8 लाख रुपये से भी कम

S&P Global रेटिंग्स ने कहा, ‘इसलिए हमने टाटा मोटर्स और उसकी मूल अनुषंगी TML होल्डिंग्स के लिए दीर्घकालिक रेटिंग्स को ‘BB-’ से सुधार कर ‘BB’ कर दिया है।’ इसमें कहा गया कि स्थिर रेटिंग परिदृश्य का मतलब यह है कि टाटा मोटर्स का नकदी प्रवाह आने वाले 12-18 महीने में बेहतर होता जाएगा।

First Published - April 26, 2023 | 3:33 PM IST

संबंधित पोस्ट