facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Amazon और Flipkart पर जल्द शुरू होने वाली है रिपब्लिक डे सेल, मिलेगा भारी भरकम डिस्काउंट; चेक करें डीटेल

Upcoming Sale: Amazon ने अपनी Great Republic Day Sale के तहत शानदार डिस्काउंट्स का ऐलान कर दिया है। मोबाइल फोन और उनके एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट मिलेगी।

Last Updated- January 09, 2025 | 12:16 PM IST
Republic Day sale on Flipkart and Amazon
Representative Image

रिपब्लिक डे (26 January) से कुछ हफ्ते पहले, भारत के लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipakrt ने अपनी आगामी सेल की तारीखों का खुलासा कर दिया है।

Amazon Great Republic Day Sale 2025

Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 13 जनवरी को दोपहर से नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए शुरू होगी। वहीं, प्राइम मेंबर्स को इस सेल का एक्सक्लूसिव फायदा 12 घंटे पहले, यानी 13 जनवरी की आधी रात से मिलेगा।

Flipkart’s Monumental Sale 2025

फ्लिपकार्ट की मॉन्युमेंटल सेल 14 जनवरी से शुरू होगी, लेकिन फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स इस सेल का फायदा एक दिन पहले, यानी 13 जनवरी से ही उठा सकेंगे।

दोनों प्लेटफॉर्म्स ने अभी तक पूरी डील्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। अगर आप नए साल की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए खास हो सकती है।

Amazon और Flipkart की Republic Day Sale: जबरदस्त ऑफर्स का मौका

Amazon Great Republic Day Sale 2025: मोबाइल्स पर भारी छूट का ऐलान

Amazon ने अपनी Great Republic Day Sale के तहत शानदार डिस्काउंट्स का ऐलान कर दिया है। मोबाइल फोन और उनके एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट मिलेगी। ब्रांड्स में Apple, iQOO, OnePlus, Samsung और Xiaomi शामिल हैं। कंपनी ने अपने माइक्रोसाइट पर कुछ डील्स की झलक दी है।

इस सेल में खासतौर पर OnePlus 13, OnePlus 13R, iQOO 13, iPhone 15 और Galaxy M35 जैसे नए स्मार्टफोन्स पर कीमतों में कटौती होगी। वहीं, Galaxy S23 Ultra, Honor 200 और Realme Narzo N61 भी डिस्काउंटेड रेट्स पर उपलब्ध होंगे।

स्मार्ट टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स पर जबरदस्त छूट

  • स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और प्रोजेक्टर्स पर 65% तक की छूट।
  • ईयरफोन्स, स्मार्टवॉच और माउस जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कीमत ₹199 से शुरू।
  • चुनिंदा Alexa और Fire TV प्रोडक्ट्स सिर्फ ₹2,599 में मिलेंगे।

Republic Day के मौके पर Amazon की यह सेल ग्राहकों को बेहतरीन डील्स का मौका देगी। ऐसे में अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स पर नजर बनाए रखें।

Flipkart’s Monumental Sale 2025: इन फोन पर पाएं शानदार छूट

फ्लिपकार्ट की आगामी मोन्यूमेंटल सेल में ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किए जा रहे हैं। iPhone 16 सिर्फ ₹63,999 में उपलब्ध होगा, जो कि मौजूदा कीमत ₹74,900 से काफी कम है। वहीं, Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत ₹59,999 रखी गई है। इसके अलावा, Apple iPad (10th Gen) को केवल ₹27,999 में खरीदा जा सकेगा।

फ्लिपकार्ट ने यह भी घोषणा की है कि Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 5% कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही, अन्य ब्रांड्स के बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे लैपटॉप, टीवी, टैबलेट और होम अप्लायंसेस पर भी भारी छूट दी जाएगी।

First Published - January 9, 2025 | 12:16 PM IST

संबंधित पोस्ट