यूजर्स के लिए चैटजीपीटी (ChatGPT) का इस्तेमाल करना अब और भी आसान हो गया है। AI से जुड़ी रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने घोषणा की है कि अब चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए किसी अकाउंट की जरूरत नहीं होगी।
इस फैसले से कंपनी और यूजर्स दोनों को फायदा होने वाला है। एक तरफ OpenAI ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी AI सेवाओं का विस्तार करने में सक्षम होगी। वहीं, दूसरी तरफ यूजर्स को चैटजीपीटी के इस्तेमाल के लिए लॉगिन (Login) करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। साल 2022 में ChatGPT को लॉन्च किया गया था। लोगों ने इस AI चैटबॉट को हाथों-हाथ लिया और यह वायरल हो गया।
Also read: Audi India ने वित्त वर्ष 2023-24 में बेचीं खूब गाड़ियां, बिक्री में 33% का इजाफा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, OpenAI ने कहा कि वह साइन-अप की आवश्यकता के बिना, ChatGPT का यूज शुरू करने की क्षमता को रोलआउट कर रहा है। कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य “AI को उसकी क्षमताओं के बारे में उत्सुक किसी भी व्यक्ति के लिए सुलभ बनाना” है।
बता दें कि ChatGPT की लॉन्चिंग से ही इसका इस्तेमाल करने के लिए एक अकाउंट के माध्यम से साइन-इन करना आवश्यक था। पहले यूजर्स ई-मेल, गूगल अकाउंट माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या Apple ID का उपयोग करके साइन-इन कर सकते थे।
OpenAI ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि कंपनी के इस फैसले से 185 देशों के 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा। नया अपडेट आज से ही रोलआउट हो गया है। आप अभी से ही साइन-अप किए बिना, तुरंत चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि टेक्स्टबॉक्स के बाईं ओर एक नया सेक्शन है जहां यूजर्स साइन-अप या लॉग-इन का विकल्प भी चुन सकते हैं।