facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारुति की Jimny, कीमत 12.74 लाख से शुरू

Last Updated- June 07, 2023 | 6:24 PM IST
Maruti's Jimny to compete with Mahindra Thar, price starts from 12.74 lakhs
Maruti Suzuki

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) जिम्नी ( Jimny) की कीमत महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए 12.74 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कार देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी बनेगी।

ऑफ-रोडर 5-दरवाजे वाली जिम्नी कार ( Jimny) 7 जून से नेक्सा के सभी शोरूम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 12.7 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ब्रेजा को एरिना डीलरशिप के जरिए बेचती है।

Displaying Image_20230607_181416_309.jpeg

जिम्नी की कीमतों की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने कहा, “सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो (4WD) तकनीक द्वारा संचालित अपनी पुरानी डिजाइन और कमाल की ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, जिम्नी पांच दशकों से लोगों की पसंद बनी हुई है। जिम्नी की 1970 में वैश्विक शुरुआत हुई थी। 5 दरवाजे वाली जिम्नी की लॉन्चिंग हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए शानदार है। इसके जरिए ही हम देश की सबसे बड़ी SUV बनाने वाली कंपनी बन सकते हैं।”

FY23 में SUV का इंडस्ट्री वॉल्यूम 1,673,000 यूनिट था, जिसमें मारुति की 202,000 यूनिट में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Mahindra and Mahindra Thar रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। थार का ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प 13.8 रुपये और 16.78 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि रियर-व्हील ड्राइव लगभग 10.5 लाख रुपये से शुरू होता है। M&M थार का 5-डोर विकल्प लाने की योजना बना रही है, जो तब जिम्नी से टक्कर लेगी। 2019 में लॉन्च हुई Tata Harrier की कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24.07 लाख रुपये तक जाती है।

First Published - June 7, 2023 | 6:22 PM IST

संबंधित पोस्ट