facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारुति की Jimny, कीमत 12.74 लाख से शुरू

Last Updated- June 07, 2023 | 6:24 PM IST
Maruti's Jimny to compete with Mahindra Thar, price starts from 12.74 lakhs
Maruti Suzuki

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) जिम्नी ( Jimny) की कीमत महिंद्रा थार को टक्कर देने के लिए 12.74 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कार देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी बनेगी।

ऑफ-रोडर 5-दरवाजे वाली जिम्नी कार ( Jimny) 7 जून से नेक्सा के सभी शोरूम में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 12.7 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच होगी। कंपनी ब्रेजा को एरिना डीलरशिप के जरिए बेचती है।

Displaying Image_20230607_181416_309.jpeg

जिम्नी की कीमतों की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ने कहा, “सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो (4WD) तकनीक द्वारा संचालित अपनी पुरानी डिजाइन और कमाल की ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, जिम्नी पांच दशकों से लोगों की पसंद बनी हुई है। जिम्नी की 1970 में वैश्विक शुरुआत हुई थी। 5 दरवाजे वाली जिम्नी की लॉन्चिंग हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए शानदार है। इसके जरिए ही हम देश की सबसे बड़ी SUV बनाने वाली कंपनी बन सकते हैं।”

FY23 में SUV का इंडस्ट्री वॉल्यूम 1,673,000 यूनिट था, जिसमें मारुति की 202,000 यूनिट में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी।

Also read: UPI एक्टिवेट करने के लिए अब नहीं चाहिए होगा डेबिट कार्ड, आधार ही होगा काफी

Mahindra and Mahindra Thar रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। थार का ऑल-व्हील ड्राइव विकल्प 13.8 रुपये और 16.78 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि रियर-व्हील ड्राइव लगभग 10.5 लाख रुपये से शुरू होता है। M&M थार का 5-डोर विकल्प लाने की योजना बना रही है, जो तब जिम्नी से टक्कर लेगी। 2019 में लॉन्च हुई Tata Harrier की कीमत 14.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 24.07 लाख रुपये तक जाती है।

First Published - June 7, 2023 | 6:22 PM IST

संबंधित पोस्ट