टेक-ऑटो

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Apple iPhone 15 के कई फीचर्स,अब तक का सबसे महंगा मॉडल होगा 15 Pro!

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- January 24, 2023 | 2:14 PM IST

Apple इस साल iPhone 15 की सीरीज को मार्केट में लाने वाला है, जिसको लेकर आईफोन लवर्स के बीच में काफी उत्सुकता है। हालांकि, इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, ऐपल iPhone 15 सीरीज को इस साल के अंत तक लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

लेकिन लॉन्च होने से पहले ही iPhone 15 सीरीज की तस्वीर और फीचर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गए हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमतों में काफी अंतर देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन iPhone 14 Pro से थोड़ा मिलता-जुलता सा है। इसके अलावा, कंपनी इस साल iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत को बढ़ा सकती है जिससे कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतों में भी अंतर देखने को मिलेगा।

जानें क्या हो सकती है iPhone 15 सीरीज की प्राइस: (expected price)

खबरों के मुताबिक, Apple iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत iPhone 15 से 300 डॉलर से अधिक हो सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर हो सकती है, जबकि, iPhone 15 Plus की प्राइस 899 डॉलर हो सकती है। वहीं, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra की बात करें तो कंपनी इन फोनस् की प्राइस 1099 और 1199 डॉलर हो सकती है।

जानें कब लॉन्च होगा ऐपल की iPhone 15 सीरीज:

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple के iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज वाले फोन सितंबर 2023 तक पूरी दुनिया भर में लॉन्च हो जाएंगे।

कैसी होगी iPhone 15 Pro की डिजाइन?

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 pro सीरीज में टाइटेनियम मिड-फ्रेम (Titanium Mid-Frame) हो सकता है। अगर फोन की डिजाइन वाकई में ऐसी होगी तो iPhone 15 Pro का लुक और भी अधिक प्रीमियम लगेगा। इसके अलावा, डिवाइस का वजन भी कुछ कम हो सकता है।

आईफोन 15 सीरीज और 14 सीरीज का कंपैरिजन

अगर दोनों iPhone की सीरीज में कंपैरिजन करें तो iPhone 14 में फ्लैट फ्रेम (Flat Frame) है और आईफोन 15 सीरीज में यूजर्स को कर्व्ड फ्रेम (Curved Frame) मिल सकता है।

iPhone 15 सीरीज में होगा ये प्रोसेसर

यूजर्स को iPhone 15 और 15 Plus में A16 बायोनिक (Bionic processor) होने की संभावना है। वहीं, iPhone 15 प्रो सीरीज में नए A17 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि इस प्रोसेसर को Apple का पहला प्रोसेसर भी कहा जाता है जिसे TSMC के 3nm वाले ही प्रोसेस से तैयार किया जाएगा।

कैसा होंगे iPhone 15 सीरीज के कैमरा फीचर्स?

आईफोन लवर्स को iPhone 15 और 15 Pro में एक डुअल-कैमरा सिस्टम (dual-camera system) मिलेगा और iPhone Pro मॉडल में यूजर्स को पेरिस्कोप जूम लेंस (periscope zoom lens) के साथ एक बेहतर ट्रिपल कैमरा सिस्टम भी मिलने की संभावना है।

First Published : January 24, 2023 | 2:13 PM IST