Representative Image
भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए, आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल (Apple) देश में अपना पहला iPhone 17 लॉन्च कर सकता है।
Apple एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल चीन के बजाए अब भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 का भारत में ही सबसे ज्यादा प्रोडक्शन किया जाएगा।
एनालिस्ट ने बताया कि iPhone 17 को 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है और भारत में स्मार्टफोन का उत्पादन 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : सरकार ने Apple को भेजा नोटिस, IT सचिव ने कहा- कंपनी से CERT-In के साथ सहयोग की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत से iPhone शिपमेंट, जो 2023 में लगभग 12-14% होगा, 2024 में iPhone का प्रोडक्शन 20-25% तक होने की उम्मीद है।
भारत में ऐप्पल आईफोन 17 को लेकर प्रोडक्शन की खबर से चीन को तगड़ा नुकसान होगा। क्योंकि आईफोन के ग्लोबल शिपमेंट का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन में ही होता है। Kuo का कहना है कि फॉक्सकॉन की Zhengzhou और Taiyuan कारखानों में 2024 में उत्पादन में क्रमशः 35-40% और 75-80% की गिरावट देखने की संभावना है।
ताइवान स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास भारत में iPhone बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्षमता का लगभग 75-80% हिस्सा है।
यह भी पढ़ें : भारतीय डिजिटल गेमिंग उद्योग 2027-28 तक 7.5 अरब डॉलर का होगा : रिपोर्ट
भारत को आईफोन 17 के प्रोडक्शन के लिए चुना गया है क्योंकि हाल ही में टाटा ने आईफोन असेंबलिंग प्लांट विस्ट्रॉन का अधिग्रहण किया है, जिसके होने से भारत की मेड इन इंडिया की मुहिम को भी मजूबती मिली है। बता दें कि यह डील 125 मिलियन डॉलर में हुई थी। इसके अलावा भारत में मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चैन है जिसका फायदा कंपनी को भी होगा। साथ ही देश में स्किल्ड और सस्ती लेबर भी है, जो एप्पल आईफोन को सस्ता करने में काफी मददगार होते हैं।