टेक-ऑटो

क्या आपने OLA S1 Pro स्कूटर खरीदा है? आपको मिल सकता है रिफंड

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 03, 2023 | 5:54 PM IST

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस1 ई-स्कूटर ग्राहकों को 130 करोड़ रुपये वापस करने की घोषणा की है। ओला स्कूटर के साथ दिए जाने वाले चार्जर के लिए ग्राहकों से अलग से चार्ज कर रहा था, जिसके कारण उनके खिलाफ भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा ज्यादा कीमत निर्धारण के लिए जांच की गई है।

फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना के मुताबिक, ईवी निर्माताओं को ई-स्कूटर के चार्जर अलग से नहीं बेचने हैं। इसके बाद, ARAI, कथित तौर पर, ओला इलेक्ट्रिक पर मुकदमा करने का विचार कर रहा था, लेकिन ईवी निर्माता द्वारा रिफंड की घोषणा के बाद मन बदल लिया।

CNBC-TV18 में छपी खबर के मुताबिक, स्कूटर की कीमत के अलावा चार्जर की अलग से कीमत 9,000 रुपये से 19,000 रुपये के बीच होती है, और बहुत सारे ईवी निर्माता अपने ई-स्कूटर को अधिक किफायती और FAME सब्सिडी के योग्य बनाने के लिए उन्हें अलग से बेचते हैं।  FAME ने पहले से ऐसी गतिविधियों में शामिल EV ब्रांडों को सब्सिडी देना बंद कर दिया था।

Also read: Bajaj Auto Sales: अप्रैल में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 7 फीसदी बढ़ी

गौर करने वाली बात है कि यह रिफंड उन ग्राहकों को दिया जाएगा जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 से 30 मार्च 2023 तक ओला का एस1 प्रो मॉडल खरीदते वक्त ऑफ बोर्ड चार्जर को अलग से खरीदेगा।

First Published : May 3, 2023 | 5:54 PM IST