टेक-ऑटो

रॉयल एनफील्ड Classic 350 से लेकर महिंद्रा Thar Roxx तक… त्योहारी सीजन में ये कंपनियां कर रहीं लॉन्चिंग की तैयारी

एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए तीसरे इलेक्ट्रिक वाहन का ऐलान किया है। सितंबर के मध्य में आने वाला यह नया मॉडल - विंडसर क्लाउड ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- August 11, 2024 | 11:07 PM IST

देश भर में चूंकि त्योहारी माहौल शुरू हो रहा है। इसलिए वाहन विनिर्माताओं ने भी बाजार में नए वाहनों की श्रृंखला उतारने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्वतंत्रता दिवस करीब आने के साथ ही कई प्रमुख ब्रांड उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने नवीनतम मॉडल पेश करने जा रहे हैं।

महिंद्रा अपनी बहुप्रतीक्षित थार रॉक्स ला रही है, जो इसकी लोकप्रिय ऑफ-रोडर का विशेष संस्करण है। उम्मीद है कि इसमें बेहतर ऑफ-रोड की खूबियां होंगी। थार रॉक्स को एडवेंचर प्रेमियों की कार के रूप में पेश किया गया है। इसके साथ ही महिंद्रा प्रतिष्ठित बीएसए गोल्ड स्टार बाइक को फिर से पेश करने की तैयारी में है, जिसमें पुराने आकर्षण का आधुनिक प्रदर्शन के साथ संयोजन होगा।

भारतीय मोटरसाइकल बाजार की अन्य दिग्गज रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 को पेश करने की तैयारी कर रही है। अपने सदाबहार डिजाइन और मजबूती के लिए प्रसिद्ध क्लासिक 350 मोटरसाइकल प्रेमियों के बीच पसंदीदा रही है और इस नए संस्करण में मौजूदा अपग्रेड के साथ रेट्रो आकर्षण का संयोजन होने का वादा किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने मध्य स्तर की एसयूवी श्रेणी में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व उतारकर सुर्खियां बटोरीं थीं। उम्मीद की जा रही है कि यह मॉडल मध्य स्तर वाली एसयूवी श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करेगा और भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। इस महीने की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 पेश की थी, जो एडवेंचर के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया नया दमदार मॉडल है।

एमजी मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए तीसरे इलेक्ट्रिक वाहन का ऐलान किया है। सितंबर के मध्य में आने वाला यह नया मॉडल – विंडसर क्लाउड ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। एमजी ने रियर सीट का शानदार पैकेज पेश किया है, जो इस बात का संकेत है कि यह ईवी आराम और तकनीक को प्राथमिकता देगा, जो ब्रांड के प्रीमियम स्थान के अनुरूप होगा।

उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि नए मॉडल पेश करने की ये ताबड़तोड़ योजनाएं इस्तेमाल और नवाचार के लिए उत्सुक गतिशील बाजार को दर्शाती है।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के निदेशक (इक्विटी शोध) रघुनंदन एनएल ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले सामूहिक पेशकश हर बार का रुझान है। उन्होंने कहा ‘इस अवधि के दौरान इस तरह की पेशकशें असामान्य नहीं हैं और साल-दर-साल लगातार सामने आती रहती हैं। हालांकि हाल ही में महत्वपूर्ण मॉडल पेश किए गए हैं, लेकिन इस साल जून से अगस्त या सितंबर तक पेश किए गए मॉडलों की कुल संख्या पिछले साल की तुलना में बहुत अलग नहीं है। हाल में पेश किए गए ज्यादातर वाहन सामान्य हैं, जिनमें टाटा कर्व और महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ जैसे कुछेक सार्थक वाहनों को छोड़कर कोई बहुत बड़ा फेर-बदल करने वाला मॉडल नहीं है।’

त्योहारी सीजन के करीब आने की वजह से उपभोक्ता सभी श्रेणियों में कई नए मॉडलों की उम्मीद कर सकते हैं।

First Published : August 11, 2024 | 11:07 PM IST