टेक-ऑटो

महिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगी

गडकरी ने ई20 ईंधन पर चल रहे विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया, वहीं टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि उनकी कारें ई20 पर सुरक्षित हैं

Published by
सोहिनी दास   
दीपक पटेल   
Last Updated- September 11, 2025 | 10:16 PM IST

वाहन निर्माताओं ने आश्वासन दिया है कि 2023 के बाद बनी सभी कारें ई20 ईंधन पर सुरक्षित रूप से चल सकती हैं। कुछ कंपनियां इस संबंध में अपने ग्राहकों को सलाह जारी कर रही हैं। दरअसल, केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ई20 ईंधन के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान ‘पैसे के बल पर’ और ‘राजनीति से प्रेरित’ है जिसमें उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा कि वे अपने सभी ग्राहकों और डीलरों के लिए एडवाइजरी तैयार कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि एमऐंडएम के सभी वाहन ई20 या ई10 मिश्रित ईंधन से चलाने के लिए सुरक्षित हैं। कंपनी ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करके कहा कि वह ई20 ईंधन के उपयोग के संबंध में अपने ग्राहकों को दी गई वारंटी से संबंधित सभी प्रतिबद्धताओं का पालन करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘महिंद्रा के इंजन मौजूदा गैसोलीन मानकों के पूरी तरह अनुरूप हैं और हमारे सभी वाहन ई20 ईंधन से सुरक्षित रूप से संचालित किए जा सकते हैं। 1 अप्रैल, 2025 के बाद बने वाहनों में ईंधन दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से ई20 ईंधन के साथ कैलिब्रेट किया गया है। पहले बने वाहन हालांकि चलाने के लिहाज से पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन ड्राइविंग के आधार पर उनकी ईंधन दक्षता में मामूली बदलाव हो सकता है।’

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि उनके सभी वाहन 2023 से ई20 के अनुरूप हैं और कंपनी अपने वाहनों पर सभी वारंटी प्रतिबद्धताओं का ध्यान रख रही है।  

First Published : September 11, 2025 | 10:16 PM IST