facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

Challenge Accepted: मस्क ने बताई लोकेशन, फाइट के लिए तैयार मेटा के मालिक जुकरबर्ग

मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, 'अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं।'

Last Updated- June 22, 2023 | 5:33 PM IST
Challenge Accepted: Musk reveals location, Zuckerberg ready for fight

ट्विटर के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) की सुर्खियों में बने रहने की बात कोई नई नहीं है। उनके ट्वीट पर लोग जमकर हंसी- मजाक करते हैं, लेकिन इसबार कुछ और ही होने वाला है। ट्विटर के मालिक मस्क और मेटा के मालिक एक ऐसे अखाड़े में उतरने वाले हैं, जिसे केज फाइट कहते हैं। हाल ही में मेटा के सीईओ मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइटिंग के लिए चैलेंज दिया था, जिस पर जुकरबर्ग सहमत भी हो गए और जवाब में ट्वीट कर कहा, ‘सेंड मी लोकेशन’ यानी जहां लड़ना है उसका पता भेजिए। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दो दिग्गजों के बीच अखाड़े में फाइट हो सकती है।

क्यों हो रही इन दो दिग्गजों में फाइट ?

मेटा ने हाल ही में कहा था कि वह ट्विटर को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उतारने जा रही है। इस खबर को अमेरिका के एक अखबार डेली मेल ने पब्लिश किया था। फिर क्या था, लोगों ने ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा ट्वीट जो फेमस हुआ वह था ALX नाम के एक ट्विटर यूजर का। यह इसलिए फेमस हो गया क्योंकि इस यूजर के शेयर करते ही मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाते हुए रिप्लाई किया ‘ज़क माई ?’।

क्या है फाइट की वजह?

गौरबतल है कि मेटा वही कंपनी है जिसके अंडर में फेसबुक,इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आते हैं जिसे पूरी दुनिया में करोड़ों लोग यूज करते हैं। अब खबर आ रही है कि मेटा थ्रेड नाम का ऐप लाने वाली है जो ट्विटर की ही तरह होगा और इसे टक्कर देगी। इसमें एक और खास बात यह भी हो सकती है कि अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कोई कंटेंट शेयर करता है तो वह इस ऐप पर भी ऑटोमेटिक तौर पर अपलोड हो जाएगी और शेयर की जा सकेगी।

मस्क के लिए आसान नहीं ये केज फाइट

बता दें कि 39 वर्ष के मेटा के मालिक कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने ब्राजीलियन फाइट आर्ट जिउ-जित्सु में ट्रेनिंग ली है और उन्होंने हाल ही में जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने एक उबर इंजीनियर को हराकर दो पदक हासिल किए थे।

जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि उन्होंने मर्फ चैलेंज वर्क आउट को भी पूरा किया है। यह कोई आसान वर्क आउट नहीं है, इसमें 1 मील दौड़ना, 100 पुश-अप्श, 200 प्रेस-अप्स और 300 स्क्वैट्स करने होते हैं। और यह सब मार्क ने 39 मिनट 58 सेकंड में पूरा किया है।

Also read: हैकर ने खोजा Tesla का एक छिपा हुआ फीचर ‘Elon mode’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

51 साल के मस्क ने भी यह बताया कि वह भी कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने कई बार साउथ अफ्रीका में स्ट्रीट फाइट में हिस्सा लिया है।

मस्क ने दिया जवाब

ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, ‘अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इस ट्वीट का मार्क जुकरबर्ग ने स्क्रीनशॉट लिया और अपनी स्टोरी लगाते हुए कहा- सेंड मी लोकेशन और चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

Also read: जुलाई में लॉन्च के पहले Kia Seltos 2023 की फोटो आईं सबके सामने

मस्क ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया: ‘वेगास ऑक्टागन।’ यानी मस्क वेगास ऑक्टागन में फाइट करने के लिए तैयार हैं। द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मस्क इसको लेकर सीरियस हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फाइट दोनों तरफ से स्वीकार कर ली गई है और हो भी सकती है।

First Published - June 22, 2023 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट