facebookmetapixel
Nepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगा1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएं

Challenge Accepted: मस्क ने बताई लोकेशन, फाइट के लिए तैयार मेटा के मालिक जुकरबर्ग

मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, 'अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं।'

Last Updated- June 22, 2023 | 5:33 PM IST
Challenge Accepted: Musk reveals location, Zuckerberg ready for fight

ट्विटर के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) की सुर्खियों में बने रहने की बात कोई नई नहीं है। उनके ट्वीट पर लोग जमकर हंसी- मजाक करते हैं, लेकिन इसबार कुछ और ही होने वाला है। ट्विटर के मालिक मस्क और मेटा के मालिक एक ऐसे अखाड़े में उतरने वाले हैं, जिसे केज फाइट कहते हैं। हाल ही में मेटा के सीईओ मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइटिंग के लिए चैलेंज दिया था, जिस पर जुकरबर्ग सहमत भी हो गए और जवाब में ट्वीट कर कहा, ‘सेंड मी लोकेशन’ यानी जहां लड़ना है उसका पता भेजिए। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दो दिग्गजों के बीच अखाड़े में फाइट हो सकती है।

क्यों हो रही इन दो दिग्गजों में फाइट ?

मेटा ने हाल ही में कहा था कि वह ट्विटर को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उतारने जा रही है। इस खबर को अमेरिका के एक अखबार डेली मेल ने पब्लिश किया था। फिर क्या था, लोगों ने ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा ट्वीट जो फेमस हुआ वह था ALX नाम के एक ट्विटर यूजर का। यह इसलिए फेमस हो गया क्योंकि इस यूजर के शेयर करते ही मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाते हुए रिप्लाई किया ‘ज़क माई ?’।

क्या है फाइट की वजह?

गौरबतल है कि मेटा वही कंपनी है जिसके अंडर में फेसबुक,इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आते हैं जिसे पूरी दुनिया में करोड़ों लोग यूज करते हैं। अब खबर आ रही है कि मेटा थ्रेड नाम का ऐप लाने वाली है जो ट्विटर की ही तरह होगा और इसे टक्कर देगी। इसमें एक और खास बात यह भी हो सकती है कि अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कोई कंटेंट शेयर करता है तो वह इस ऐप पर भी ऑटोमेटिक तौर पर अपलोड हो जाएगी और शेयर की जा सकेगी।

मस्क के लिए आसान नहीं ये केज फाइट

बता दें कि 39 वर्ष के मेटा के मालिक कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने ब्राजीलियन फाइट आर्ट जिउ-जित्सु में ट्रेनिंग ली है और उन्होंने हाल ही में जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने एक उबर इंजीनियर को हराकर दो पदक हासिल किए थे।

जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि उन्होंने मर्फ चैलेंज वर्क आउट को भी पूरा किया है। यह कोई आसान वर्क आउट नहीं है, इसमें 1 मील दौड़ना, 100 पुश-अप्श, 200 प्रेस-अप्स और 300 स्क्वैट्स करने होते हैं। और यह सब मार्क ने 39 मिनट 58 सेकंड में पूरा किया है।

Also read: हैकर ने खोजा Tesla का एक छिपा हुआ फीचर ‘Elon mode’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

51 साल के मस्क ने भी यह बताया कि वह भी कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने कई बार साउथ अफ्रीका में स्ट्रीट फाइट में हिस्सा लिया है।

मस्क ने दिया जवाब

ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, ‘अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इस ट्वीट का मार्क जुकरबर्ग ने स्क्रीनशॉट लिया और अपनी स्टोरी लगाते हुए कहा- सेंड मी लोकेशन और चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

Also read: जुलाई में लॉन्च के पहले Kia Seltos 2023 की फोटो आईं सबके सामने

मस्क ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया: ‘वेगास ऑक्टागन।’ यानी मस्क वेगास ऑक्टागन में फाइट करने के लिए तैयार हैं। द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मस्क इसको लेकर सीरियस हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फाइट दोनों तरफ से स्वीकार कर ली गई है और हो भी सकती है।

First Published - June 22, 2023 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट