टेक-ऑटो

Auto Sales: अप्रैल में PVs की रिकॉर्ड बिक्री, टू-व्हीलर्स की सप्लाई ​डबल डिजिट में घटी

SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि टू-व्हीलर्स सेगमेंट में आने वाले महीनों में इसमें तेजी आने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 15, 2025 | 1:18 PM IST

Auto Sales SIAM Data: देश में कारखानों से कंपनी डीलरशिप तक पैसेंजर्स व्हीकल्स (PVs) की सप्लाई अप्रैल में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4 फीसदी बढ़कर 3,48,847 यूनिट हो गई। उद्योग संगठन इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले साल अप्रैल में PVs सेल्स 3,35,629 यूनिट थी। दूसरी ओर, अप्रैल में कुल टू-व्हीलर्स की सप्लाई 17 फीसदी घटकर 14,58,784 रह गई।

बाइक, स्कूटर और मोपेड की बिक्री घटी

SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “PV सेगमेंट ने अप्रैल 2025 में 3.49 लाख यूनिट की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 3.9 फीसदी की ग्रोथ है।” हालांकि, SIAM ने बयान में कहा कि अप्रैल में कुल टू-व्हीलर्स की सेल्स साल-दर-साल 17 फीसदी घटकर 14,58,784 यूनिट रह गया। अप्रैल 2024 में बाइक, स्कूटर और मोपेड की थोक बिक्री 17,51,393 यूनिट थी।

ये भी पढ़ें… EV से कर सकेंगे India Tour, Highways पर 15 मिनट में बैटरी होगी फुल चार्ज

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने स्कूटर की बिक्री 5,48,370 यूनिट रही, जो अप्रैल 2024 में 5,81,277 यूनिट से 6 फीसदी कम है। अप्रैल में मोटरसाइकिल का डिस्पैच साल-दर-साल 23 फीसदी घटकर 8,71,666 यूनिट रहा। पिछले महीने मोपेड की थोक बिक्री 38,748 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 41,924 यूनिट की तुलना में 8 फीसदी कम है।

क्यों घटी 2W सेल्स?

राजेश मेनन ने कहा कि पिछले साल अप्रैल में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में हाई बेस इफेक्ट देखा गया, जबकि आने वाले महीनों में इसमें तेजी आने की संभावना है। पिछले महीने थ्री-व्हीलर्स में साल-दर-साल मामूली गिरावट आई और यह 49,441 यूनिट रहा।

ये भी पढ़ें… भारत में बनेगी पहली स्वदेशी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट, 2029 तक प्रोडक्शन की योजना

मेनन ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री अप्रैल 2025 से टू-व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) 2 रेगुलेशन के दूसरे फेज के नए नियामक व्यवस्था में सुचारू रूप से बदल गया। इसके अलावा, इस महीने से देश भर में E-20 कम्प्लायंस वाले गैसोलीन व्हीकल्स को भी रोल आउट किया गया है।

Input: PTI

First Published : May 15, 2025 | 1:00 PM IST