facebookmetapixel
शिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भावऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLMGold-Silver Price Today: सोना ₹1.20 लाख के पार, चांदी के दाम भी बढ़े; देखें आज का भावSIP magic: 30 साल में 10,000 रुपये महीने की SIP से बनेंगे करोड़पति! कैलकुलेशन के जरिए समझेंCanara HSBC Life IPO: 10 अक्टूबर को खुलेगा ₹2,517 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-106 पर तयट्रंप ने भारत-पाक तनाव रोकने के लिए टैरिफ को दिया क्रेडिट, कहा- ‘पीसकीपर’ की निभाई भूमिकाTCS शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! इसी हफ्ते हो सकता है दूसरे इंटरिम डिविडेंड का ऐलान, जान लें रिकॉर्ड डेटभारत पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, 2026 की शुरुआत तक दिखेगा बड़ा बदलाव: आनंद राठी के सुजान हाजराLG Electronics India IPO: ₹11,607 करोड़ का आईपीओ खुला, GMP से डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; अप्लाई करें ?

M4 चिप्स और Thunderbolt 5 के साथ Apple का MacBook Pro, अब होगा और भी दमदार

MacBook Pro दो डिस्प्ले विकल्पों में है – 14-इंच और 16-इंच। 14-इंच मॉडल में M4 चिप के साथ तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और 16GB मेमोरी है।

Last Updated- October 31, 2024 | 10:44 AM IST
Apple Mcbook Pro
Representative Image

Apple ने नया MacBook Pro लॉन्च किया है, जो M4 सीरीज के प्रोसेसर – M4, M4 Pro, और M4 Max – से लैस है। यह लैपटॉप दो रंगों, स्पेस ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है।

MacBook Pro दो डिस्प्ले विकल्पों में है – 14-इंच और 16-इंच। 14-इंच मॉडल में M4 चिप के साथ तीन थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और 16GB मेमोरी है। 14-इंच और 16-इंच दोनों मॉडल्स M4 Pro और M4 Max वेरिएंट में भी मिलते हैं, जिनमें थंडरबोल्ट 5 पोर्ट्स दिए गए हैं।

सभी मॉडल्स में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है, जो 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें वैकल्पिक नैनो-टेक्सचर फिनिश का विकल्प भी है और 12MP सेंटर स्टेज कैमरा भी शामिल है।

MacBook Pro की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह 8 नवंबर से उपलब्ध होगा।

नए MacBook Pro 2024 के वेरिएंट और कीमतें

14-इंच MacBook Pro (M4): कीमत शुरू रु 1,69,900 से
14-इंच MacBook Pro (M4 Pro): कीमत शुरू रु 1,99,900 से
14-इंच MacBook Pro (M4 Max): कीमत शुरू रु 3,19,900 से
16-इंच MacBook Pro (M4 Pro): कीमत शुरू रु 2,49,900 से
16-इंच MacBook Pro (M4 Max): कीमत शुरू रु 3,49,900 से
कलर ऑप्शन: सभी मॉडल्स स्पेस ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध हैं।

MacBook Air और MacBook Pro: चेक करें डिटेल्स

Apple ने MacBook Air M2 और M3 मॉडल्स को अब 16GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ स्टैंडर्ड बनाया है। ये लैपटॉप्स अब चार रंगों में उपलब्ध हैं – मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे। MacBook Air की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है।

MacBook Pro के फीचर्स

MacBook Pro M4 मॉडल में 10-कोर CPU दिया गया है, जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर और छह एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। इसके अलावा, 10-कोर GPU में एडवांस ग्राफिक्स आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। ये मॉडल 16GB यूनिफाइड मेमोरी के साथ आता है और 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 120GB/s मेमोरी बैंडविड्थ है और दो हाई-रिज़ॉल्यूशन एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। MacBook Pro में तीन Thunderbolt 4 पोर्ट्स भी हैं।

MacBook Pro में नया M4 Pro प्रोसेसर 14-कोर CPU के साथ है, जिसमें 10 परफॉर्मेंस कोर और 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। इसमें 20-कोर GPU का विकल्प भी है।

वहीं, M4 Max प्रोसेसर में 16-कोर CPU और 40-कोर GPU का विकल्प है। यह आधे से भी अधिक टेराबाइट प्रति सेकंड यूनिफाइड मेमोरी बैंडविड्थ देता है। इसका Neural Engine M1 Max से तीन गुना तेज है, जिससे AI मॉडल्स पहले से तेजी से रन कर सकते हैं। M4 Max में 128GB तक की यूनिफाइड मेमोरी का सपोर्ट भी है।

2024 के नए MacBook Pro मॉडल में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा है, जो चलते-फिरते भी यूजर्स को फ्रेम में बनाए रखता है। इसमें डेस्क व्यू सपोर्ट, स्टूडियो क्वालिटी माइक्रोफोन और स्पैशियल ऑडियो सपोर्ट के साथ सिक्स-स्पीकर साउंड सिस्टम भी शामिल है।

M4 Pro और M4 Max प्रोसेसर वाले MacBook Pro में Thunderbolt 5 पोर्ट दिए गए हैं, जो ट्रांसफर स्पीड को 120 Gb/s तक बढ़ाते हैं।
सभी MacBook Pro मॉडल में 8K रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाला HDMI पोर्ट, SDXC कार्ड स्लॉट, चार्जिंग के लिए MagSafe 3 पोर्ट, और हेडफोन जैक शामिल हैं। साथ ही, इनमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 सपोर्ट भी है।

 

First Published - October 31, 2024 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट