टेक-ऑटो

Apple ने iPhone यूजर्स को दी चेतावनी! फोन गीला होने पर भूलकर भी न करें ये काम

Apple ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए फोन में अगर पानी होगा तो आपकों अलर्ट मिल जाएगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 22, 2024 | 3:53 PM IST

Apple ने हाल ही में अपने iPhone यूजर्स के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने लोगों को बताया है कि अगर उनका आईफोन गिला या पानी में गिर जाए तो फिर उसे नुकसान से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें।

यह एडवाइजरी खासतौर पर उन यूजर्स के लिए ही है, जो लोग फोन गीला होने पर उस सुखाने के लिए चावल में रख देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो जरूर पढ़ें Apple की एडवाइजरी।

जानें क्या कहा Apple ने

टेक जायंट ऐपल ने अपनी ऑफिशियल साइट पर कहा कि अगर iPhone में लिक्विड डिटेक्शन नजर आता है तो फोन को सुखाने के लिए चावलों के बीच में भूलकर भी न रखें। कंपनी ने कहा है कि इससे आईफोन को नुकसान हो सकता है क्योंकि चावल के छोटे-छोटे दाने फोन के अंदर जा सकते है जो उसे खराब कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने iPhone सुखाने के लिए हीटर, हेअर ड्रायर या हवा फूंकने वाली मशीन का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी है। इसके अलावा, चार्जिंग पोर्ट में रुई या टिश्यू पेपर जैसी कोई भी बाहरी चीज डालना के लिए भी मना किया है।

Apple ने पेश किया नया फीचर

ऐपल ने एक नया फीचर पेश किया है जिसके जरिए फोन में अगर पानी होगा तो आपकों अलर्ट मिल जाएगा। साथ ही कंपनी ने फोन को चार्ज करने के लिए भी मना किया है, जब तक आईफोन पूरी तरह सूख ना जाए।

गीले आईफोन को कैसे सुखाएं?

Apple ने बताया कि अगर फोन गिला है तो उसे सुखाने के लिए फोन को थोड़ा झटकें ताकी उसके अंदर का पानी निकल जाए। इसके बाद फोन को ऐसी जगह रखें जो ड्राई और हवादार हो।

साथ ही अपने आईफोन को कम से कम 30 मिनट तक किसी भी एक्सेसरी, चार्जिंग केबल न करें। आधा घंटे बाद ही अपने फोन को चार्जिंग केबल या किसी एक्सेसरी से कनेक्ट करें। अगर लिक्विड डिटेक्शन का अलर्ट फिर से आता है तो इसका मतलब के आपके फोन के अंदर अभी भी पानी है। फोन को फिर एक दिन के लिए रखें और लिक्विड डिटेक्टर के हटने का इंतजार करें।

First Published : February 22, 2024 | 3:52 PM IST