टेक-ऑटो

कार कंपनियों में कम मांग के बीच टोयोटा की बिक्री में आया उछाल, 2025 में भी जारी रहेगी वृद्धि की रफ्तार: कंट्री हेड

देश के वाहन उद्योग में कार की घरेलू थोक बिक्री साल 2024-25 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान 13.22 लाख रही, जिसमें सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत का मामूली इजाफा दर्ज किया गया।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- September 09, 2024 | 10:57 PM IST

साल के पहले आठ महीने के दौरान बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत का इजाफा दर्ज करने वाली टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को अगले कैलेंडर वर्ष में भी वृद्धि की अपने यह रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में यह उछाल ऐसे समय में हो रही है, जब अन्य कार कंपनियों में कम मांग और डीलरों के पास अनबिके वाहनों के अधिक स्टॉक के बीच मंदी देखी जा रही है।

देश के वाहन उद्योग में कार की घरेलू थोक बिक्री साल 2024-25 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान 13.22 लाख रही, जिसमें सालाना आधार पर 1.8 प्रतिशत का मामूली इजाफा दर्ज किया गया।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एक्मा) के वार्षिक सत्र के दौरान बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में गुलाटी ने कहा, ‘हमारे पास वाहनों की बेहतरीन पाइपलाइन है। हम मुख्य रूप से उन श्रेणियों में काम करते हैं, जहां कारों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक रहती है। बाजार में कुछ हद तक प्रीमियमाइजेशन हो रहा है, क्योंकि ग्राहक अब थोड़ा ज्यादा भुगतान करने को तैयार हैं।’

First Published : September 9, 2024 | 10:57 PM IST