निवेशकों पर चढ़ा SIP का खुमार, म्युचुअल फंड निवेश 2025 में रिकॉर्ड ₹3.34 लाख करोड़ पर पहुंचाICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट
अन्य समाचार प्यारे कुत्तों की मदद से स्वस्थ होंगे बच्चे
'

प्यारे कुत्तों की मदद से स्वस्थ होंगे बच्चे

PTI

- July,29 2012 4:34 AM IST

अमेरिका में अस्पताल में भर्ती बच्चों को जल्दी स्वस्थ करने के लिए एक पैट थैरेपी शुरू की गई है। इस थैरेपी के तहत सुनहरे रंग का एक खूबसूरत कुत्ता जेक

टैनेस्सी में स्थित ले बोनहेओर चिल्ड्रन हॉस्पीटल में जेक यहां पर भर्ती छह वर्षीय बच्चे एलेक्स गोसा से मिलने गया। एक दुर्घटना में इस बच्चे का अंगूठा कट गया था।

जब इस बच्चे को बताया गया कि यह कुत्ता उससे दो साल बड़ा है तो उसका जवाब था जल्द ही मैं भी उतना बड़ा हो जाउंगा।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस थैरेपी को ऐनीमल असिस्टेड थैरेपी:पशुओं की मदद से की जाने वाली थैरेपी: भी कहते हैं। इसका इस्तेमाल 18वीं शताब्दी के अंत से मानसिक और शारीरिक समस्याओं वाले रोगियों के साथ किया जाता रहा है।

अमेरिकी पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में यह बताया गया था कि इस थैरेपी से बच्चों को खासतौर पर फायदा पहुंचता है। साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों का भी कहना है कि पैट थैरेपी की वजह से मरीजों में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

इस पूरी थैरेपी के पीछे की भावना यह है कि बच्चे जानवरों के साथ एक सामाजिक और भावनात्मक संबंध विकसित कर लेते हैं, इसलिए यह थैरेपी फायदेमंद है।

:भाषा:

संबंधित पोस्ट