छिटपुट खरीदारी और बिकवाली के बीच अनय खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव मामूली उतार. चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार फुटकर मांग बढ़ने से थोक बाजार में नारियल तेल में तेजी आई ।
स्थानीय कारोबारियों की सतत लिवाली के चलते नारियल तेल के भाव में 10 रू. की तेजी साथ 1360: 410 रू. प्रति टिन बंद हुए ।