SEC की कार्रवाई से अदाणी ग्रुप को झटका, मार्केट कैप में 12.5 अरब डॉलर की गिरावटदावोस में करार: मिल्की मिस्ट का महाराष्ट्र में बड़ा दांव, 1,130 करोड़ रुपये से बनेगा मेगा डेरी प्लांटकोफोर्ज में PE एंट्री से खुलेगा ग्रोथ का रास्ता, एडवेंट इंटरनेशनल बनेगी साझेदारEditorial: बिजली अधिशेष के बावजूद संकट में वितरण क्षेत्रआर्टिफिशल इंटेलिजेंस निवेश में भारत आठवें स्थान पर, अमेरिका और सिंगापुर सबसे आगे: रिपोर्टफरवरी में भारत दौरे पर आएंगे लूला, रक्षा और खनिज क्षेत्र में ब्राजील से होंगे बड़े रणनीतिक करारभारत में खामोशी से आगे बढ़ रही एआई: शुरुआती तकनीकी फायदे जीडीपी में क्यों नहीं दिख रहेTRAI के 1600 नंबर फरमान से ऋण वसूली को लेकर बैंक और NBFC की बढ़ी चिंताभारतीय अर्थव्यवस्था के सामने पांच बड़ी चुनौतियां, गलती की कोई गुंजाइश नहींBudget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायता
अन्य समाचार सरकार से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की संभावना तलाशने को कहा गया
'

सरकार से पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की संभावना तलाशने को कहा गया

PTI

- October,22 2013 7:43 PM IST

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कामिनी लाउ ने कहा, मैं ये देख सकती हूं कि समूचे पोस्टमार्टम जांच की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पारदर्शिता लाने में लंबा सफर तय करेगी और किसी भी गड़बड़ी की संभावना को नामुमकिन बनाएगी, जिसका संदेह हो सकता है या आरोप लगाया जा सकता है। इस ताजा प्रौद्योगिकी का अनेक मामलों में सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया है ओर बेहद मददगार है।

अदालत ने कहा, इसलिए मैं निर्देश देती हूं कि इस आदेश की एक प्रति हत्या से जुड़े सभी मामलों में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की संभावना तलाशने और इस अदालत के सुझाव के तहत इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के लिए इसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार के प्रधान सचिव :गृह: के समक्ष रखी जाए। यह दुनिया भर में अपनाई जा रही मानक प्रक्रिया है।

जारी :भाषा

संबंधित पोस्ट