facebookmetapixel
Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकी

World Cup 2023: हम सेमीफाइनल में पहुंचने से दो जीत दूर हैं – Glenn Phillips

टूर्नामेंट में लगातार चार जीत के साथ अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू करने वाले न्यूजीलैंड को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 190 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Last Updated- November 02, 2023 | 3:24 PM IST
New Zealand's bowler Glenn Phillips
New Zealand's bowler Glenn Phillips

विश्व कप के दौरान कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बीच लगातार तीसरी हार का सामना करने वाले न्यूजीलैंड के हरफनमौला ग्लेन फिलिप्स को उम्मीद है कि उनकी टीम दो और जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहेगी।

टूर्नामेंट में लगातार चार जीत के साथ अपना अभियान शानदार तरीके से शुरू करने वाले न्यूजीलैंड को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 190 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर आउट हो गई।

इस मुकाबले में 50 गेंद में 60 रन बनाने वाले फिलिप्स ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम सेमीफाइनल में पहुंचने से सिर्फ दो जीत दूर है। इन दो जीत से हम तीसरे या चौथे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि अगर हम अपनी बुनियादी चीजों पर कायम रहें, जिससे हम मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।’’

न्यूजीलैंड को अब बचे हुए दो मैचों में पाकिस्तान (चार नवंबर) और श्रीलंका (नौ नवंबर) का सामना करना है। बांग्लादेश पर सात विकेट की जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम में सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

फिलिप्स ने कहा, ‘‘ हम मैदान पर चीजों को संतुलित रखने की कोशिश करते हैं। हम बहुत ज्यादा निराशा या अत्यधिक जश्न नहीं मनाते है। ऐसे में मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपनी चीजों को सरल रखते हुए आगे बढ़ने के बारे में है।’’

First Published - November 2, 2023 | 2:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट