Categories: खेल

टोयोटा किर्लोस्कर नहीं बनाएगी यारिस सिडैन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:42 AM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अगले सोमवार से प्रभावी तौर पर यारिस सिडैन का उत्पादन बंद करने जा रही है। कंपनी ने सिडैन से एसयूवी की ओर बढ़ते ग्राहकों के रुझान और इस मॉडल की घटती बिक्री के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। 

जापान की वाहन कंपनी की स्थानीय इकाई ने तीन साल पहले इस प्रीमियम मझोले सिडैन को बाजार में उतारा है। बाजार में इसे होंडा सिटी, हुंडई वेरना आदि मॉडलों से प्रतिस्पर्धा मिल रही थी। यारिस का उत्पादन बंद करने की योजना कंपनी की व्यापक वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। इसके तहत टोयोटा मोटर कंपनी और सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन ने भारत एवं आसपास के बाजारों के लिए अपने उत्पादों को साझा कर रही है। 

टोयोटा ग्लांजा और अर्बन क्रूजर की तरह टोयोटा को नई पीढ़ी की सुजूकी सियाज हासिल होगी जिसे आगामी त्योहारी सीजन में लॉन्च होने की उम्मीद है। टोयोटा ग्लांजा और अर्बन क्रूजर के तौर पर सुजूकी बलेनो और ब्रेजा को नए लेबल के साथ उतारा गया है।

टीकेएम ने कहा कि कंपनी की उत्पाद रणनीति के तहत इस सिडैन मॉडल का उत्पादन बंद किया गया है। कंपनी ने कहा कि वह उन्नत प्रौद्योगिकी एवं बेहतर उत्पाद पेशकश के साथ ग्राहकों की नई उभरती जरूरतों को पूरा करना जारी रखेगी।

सियाज और यारिस एक ही श्रेणी के मॉडल हैं और इसलिए गठबंधन के बाद कंपनी ने कम बिक्री वाले मॉडल का उत्पादन बंद करने का फैसला किया है। यारिस को 2018 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था।

First Published : September 27, 2021 | 11:56 PM IST