Categories: खेल

यात्री कारों का टॉप गियर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 6:39 PM IST

मंदी की मार में ग्राहकों की बेरुखी झेल रही ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए फरवरी का महीना काफी खुशगवार रहा।
मारुति-सुजूकी, हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों की यात्री कारों की बिक्री में इस महीने खासा इजाफा हुआ। इन कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में भी बिक्री के आंकड़े उत्साहवर्द्धक रह सकते हैं।
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी की घरेलू बिक्री में फरवरी के दौरान, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी का इजाफा हुआ। इस दौरान मारुति की 70,625 कारें बिकीं, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले जनवरी 2009 में कपनी की 67,005 कारों की बिक्री हुई थी।
एसएक्सफोर और डिजायर सबसे ज्यादा बिक ने वाली कारें रहीं। मारुति सुजूकी के अध्यक्ष आर सी भार्गव का कहना है, ‘सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती से फायदा होता दिख रहा है। इसके अलावा ब्याज दरों में भी कमी ने अपना असर दिखाया है। ‘
हुंडई मोटर्स ने भी मारुति के आई 10 और आई 20 की सफलता पर सवार होकर बिक्री के रिकॉर्ड के नए झंडे गाड़े। फरवरी 2008 की तुलना में फरवरी 2009 में कंपनी की बिक्री में 45 फीसदी का उछाल आया। पिछले साल कंपनी ने समान अवधि में जहां 14,600 कारें बेची थीं, फरवरी 2009 में कंपनी 21,215 कारें बेचने में कामयाब रही।
कंपनी में बिक्री और विपणन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सक्सेना ने उम्मीद जताई कि बिक्री में इजाफे का दौर आगे भी जारी रहेगा। टाटा मोटर्स की बिक्री में भी इस महीने तकरीबन 1.4 फीसदी का इजाफा हुआ और उसने 19,039 कारें बेचीं।

First Published : March 2, 2009 | 9:33 PM IST