Categories: खेल

बिक्री के आंकड़ों और बजट से रिकॉर्ड ऊंचाई पर टाटा मोटर्स

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:51 AM IST

टाटा मोटर्स का शेयर मंगलवार को नई ऊंचाई को छू गया क्योंकि निवेशकोंं ने जनवरी की बिक्री के मजबूत आंकड़ों समेत सकारात्मक प्रगति और बजट में बुनियादी ढांचे पर दिए गए जोर पर दांव लगाया। इसके अलावा जगुआर लैंड रोवर समेत एकीकृत इकाई का परिचालन के स्तर पर मजबूत प्रदर्शन ने कंपनी के शेयर को 15.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 322.30 रुपये पर पहुंचा दिया, जो मई 2018 के बाद का सर्वोच्च स्तर है।
टाटा समूह की कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री देसी बाजार में 2 फीसदी घटकर 30,764 वाहन रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,348 वाहन रही थी। लेकिन कंपनी के मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों (कंपनी के लिए अहम) की बिक्री 22 फीसदी की उछाल के साथ 8,416 वाहन हो गई जबकि कई माह से इसमें गिरावट आ रही थी। पिछले साल के निचले आधार और आर्थिक गतििवधियों में धीरे-धीरे हो रहे सुधार का इस बढ़त में योगदान रहा। यहां तक कि कंपनी के इंटरमीडियरी व हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़ी और कुल वॉल्यूम पर इसका असर पड़ा।
बाजार की अग्रणी कंपनी होने के नाते टाटा मोटर्स को बजट में बुनियादी ढांचे पर दिए गए जोर का सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है। यह कहना है विश्लेषकों का। इस बीच, टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 94 फीसदी बढ़कर 26,978 वाहन रही।

First Published : February 2, 2021 | 11:48 PM IST