खेल

क्लब विश्व कप खेलेंगे Lionel Messi

इंटर मियामी 15 जून 2025 को मियामी गार्डन्स से पहला मैच खेलेगी । टूर्नामेंट का फाइनल 13 जुलाई को न्यूजर्सी में होगा । क्लब विश्व कप में यूरोप की भी 12 टीमें होंगी ।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 20, 2024 | 1:30 PM IST

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी अगले साल क्लब विश्व कप खेलेंगे । फीफा अध्यक्ष जियानी इंफेंटिनो ने शनिवार की रात घोषणा की कि इंटर मियामी इस टूर्नामेंट में खेलेगा ।

मेस्सी की अपार लोकप्रियता को देखते हुए इस घोषणा की अपेक्षा भी की जा रही थी। हर चार साल में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में फीफा के छह फुटबॉल परिसंघों की 32 टीमें भाग लेती हैं ।

इंटर मियामी 15 जून 2025 को मियामी गार्डन्स से पहला मैच खेलेगी । टूर्नामेंट का फाइनल 13 जुलाई को न्यूजर्सी में होगा । क्लब विश्व कप में यूरोप की भी 12 टीमें होंगी ।

First Published : October 20, 2024 | 1:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)