भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेबी बॉय यानी बेटे को जन्म दिया है। बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी है।
इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने अपने बेटे के नाम (Jasprit Bumrah Son Name) का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके बेटे का नाम अंगद जसप्रीत बुमराह है।
इससे पहले Jasprit Bumrah श्रीलंका में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) से वापस भारत आ गए थे। वह अपने बच्चे के जन्म के दौरान अपनी वाइफ के साथ मौजूद रहने के लिए भारत के लौट गए। बुमराह नेपाल के खिलाफ आज होने वाला मुकाबला नहीं खेलेंगे और सीधा सुपर 4 राउंड का हिस्सा बनेंगे।
Also Read: हरमनप्रीत महिला बिग बैश लीग के विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चयनित होने वाली इकलौती भारतीय
बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट किया, “हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं ज्यादा भरा हुआ है। आज सुबह हमने अपने बेटे ‘अंगद जसप्रित बुमराह’ का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आएगा उसके लिए हम बहुत उत्सुक हैं।”
बता दें कि भारतीय बोलिंग अटैक की रीढ़ माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में टीम की कप्तानी के साथ शानदार गेंदबाजी की।
बुमराह का फिट रहना और भारतीय टीम में होने बहुत अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप की तैयारी से भी बुमराह का भारतीय टीम में होना बहुत जरूरी है।
Also Read: World Cup 2023: KL Rahul का भारत की विश्वकप टीम में शामिल होना तय, सैमसन होंगे बाहर
वहीं, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।