खेल

इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ियों को IPL टीमों का ऑफर- 50 करोड़ लो, साल भर हमारे लिए खेलो: रिपोर्ट्स

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 26, 2023 | 7:25 PM IST

इंग्लैंड के टॉप क्रिकेटर्स अपने देश की राष्ट्रीय टीम से नाता तोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया? ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमों ने इंग्लैंड के टॉप खिलाड़ियों को ऑफर दिया है कि वे साल भर उनकी दुनियाभर की लीगों में खेलें और उनके मुख्य खिलाड़ी बन जाएं। अब अगर ये खिलाड़ी इन फ्रैंचाइजियों की सभी लीगों में हिस्सा लेने जाएंगे, तो काउंटी या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ना होगा। खबर के मुताबिक, खिलाड़ी इसको लेकर विचार कर रहे हैं।

6 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को दिया गया ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक कुल 6 इंग्लैंड के खिलाड़ियों को यह ऑफर दिया गया है। अगर खिलाड़ी राजी होते हैं, तो उन्हें सालाना अधिकतम 51 करोड़ रुपये ऑफर किए जा सकते हैं। यह रकम मौजूदा समय में जो इंग्लैंड बोर्ड खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पैसा दे रहा है, उससे 5 गुना ज्यादा है। ये टीमें खिलाड़ियों को कम से कम 5 टूर्नामेंट के लिए एक साथ साइन कर सकती हैं।

Also Read: MI Vs GT: मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराकर गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर

इस तरह से खिलाड़ियों को साल भर में 7 महीने इन टीमों की ओर से खेलना होगा। साथ में यह भी चर्चा है कि IPL आने वाले समय में 10 हफ्ते का हो सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों का शेड्यूल और भी बिजी हो जाएगा। वैसे अभी किसी फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट में उतरने के लिए खिलाड़ियों को अपने बोर्ड की अनुमति लेनी होती है। IPL के मौजूदा सीजन में इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं।

First Published : April 26, 2023 | 7:25 PM IST