खेल

India vs England: भारत के इंग्लैंड दौरे के सभी क्रिकेट मैच होंगे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम

टेलिविजन पर इन मैचों के प्रसारण का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास रहेगा।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- May 26, 2025 | 11:07 PM IST

जियोस्टार इंगलैंड दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों का प्रसारण अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (ओटीटी ऐप) पर करेगी। इसके तहत भारत और इंगलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट, एक दिवसीय और टी20 मैचों का प्रसारण किया जाएगा। टेलिविजन पर इन मैचों के प्रसारण का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास रहेगा।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में सोमवार को बताया कि उनके बीच समझौते के तहत ऐसा किया जा रहा है। समझौते के मुताबिक 2025 और 2026 में भारतीय टीम के इंगलैंड दौरे के समय यही व्यवस्था चलेगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला इसी 20 जून से आरंभ होगी। जियोहॉटस्टार मनोरंजन कंपनियों डिज्नी+हॉटस्टार और जियो सिनेमा का साझा प्लेटफॉर्म है। इसके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की स्पर्द्धाओं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और वीमन्स प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) जैसे कई खेल आयोजनों के स्ट्रीमिंग अधिकार हैं।

जियोस्टार के मुख्य कार्याधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा, ‘यह साझेदारी हर किसी के लिए और खास तौर पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।’ 

उन्होंने कहा कि जियोस्टार की डिजिटल खंड में मजबूत पकड़ और सोनी पिक्चर्स के प्रसारण तंत्र की मदद से सभी लोग भारत और इंगलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच देख पाएंगे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ गौरव बनर्जी के हवाले से कहा गया है, ‘सोनी टीवी नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियोस्टार की मजबूत पकड़ क्रिकेट मैचों के प्रसारण को नया आयाम देंगे।’

First Published : May 26, 2025 | 10:37 PM IST