Categories: खेल

हिंदुजा टेक में हिस्सेदारी खरीदेगी अशोक लीलैंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:47 AM IST

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड ने कहा है कि उसने 70.20 करोड़ रुपये में हिंदुजा टेक (एचटीएल) में 38 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए निसान इंटरनैशनल होल्डिंग बीवी के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने बीएसई को बताया कि वह 70.20 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत 5,85,00,000 शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह हिंदुजा टेक की 38 फीसदी चुकता शेयर पूंजी होगी। इस अधिग्रहण के बाद हिंदुजा टेक उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
हिंदुजा टेक में कंपनी की 62 फीसदी चुकता शेयर पूंजी है जबकि शेष हिस्सेदारी निसान इंटरनैशनल होल्डिंग बीवी के पास है। हिंदुजा टेक आईटी और आईटीईएस क्षेत्र में कारोबार करती है। वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 15.95 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था जो एक साल पहले की अवधि में 14.30 करोड़ रुपये रहा था। जबकि 2019-20 में उसने 226.16 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो 2018-19 में 210.19 करोड़ रुपये रहा था।
जापान की कार कंपनी निसान की हॉलैंड की निवेश इकाई निसान इंटरनैशनल होल्डिंग वर्ष 2014 में हिंदुजा टेक के रणनीतिक निवेशक के तौर पर सामने आई थी। वर्ष 2009 में स्थापित हिंदुजा टेक (पूर्व में डिफेंस टेक्नोलॉजिज) वाहन, एयरोस्पेस, रक्षा, औद्योगिक एवं सामान्य विनिर्माण उद्योगों के लिए इंजीनियरिंग, विनिर्माण और उद्यम सेवाएं एवं समाधान प्रदान करती है।

First Published : February 25, 2021 | 11:58 PM IST