खेल

टीम इंडिया को लगा एक और झटका! WTC फाइनल से बाहर हुए लोकेश राहुल

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 05, 2023 | 4:38 PM IST

World Test Championship: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शुक्रवार को स्वयं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर कर दिया और मेडिकल टीम की सलाह पर उनकी जांघ की सर्जरी होगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान राहुल इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ लगी चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं। WTC फाइनल सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए बयान में कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा। भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा। यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सतर्कता से विचार और चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी।’’

राहुल ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है।’’

अब तक चार खिलाड़ी हो चुके है बहार

लोकेश राहुल से पहले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुके है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published : May 5, 2023 | 4:38 PM IST