facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

टीम इंडिया को लगा एक और झटका! WTC फाइनल से बाहर हुए लोकेश राहुल

Last Updated- May 05, 2023 | 4:38 PM IST
KL Rahul

World Test Championship: भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शुक्रवार को स्वयं को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर कर दिया और मेडिकल टीम की सलाह पर उनकी जांघ की सर्जरी होगी।

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान राहुल इस हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ लगी चोट के कारण अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं। WTC फाइनल सात जून से लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा।

राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए बयान में कहा, ‘‘बेहद निराश हूं कि अगले महीने टीम इंडिया के साथ द ओवल नहीं जा पाऊंगा। भारतीय टीम की जर्सी दोबारा पहनने और अपने देश की मदद करने के लिए जो कर सकता हूं वह करूंगा। यही हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सतर्कता से विचार और चिकित्सा टीम के साथ सलाह मशविरे के बाद फैसला किया गया है कि मेरी जांघ की जल्द ही सर्जरी होगी।’’

राहुल ने कहा, ‘‘आगामी हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैबिलिटेशन और उबरने पर रहेगा। यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे पता है कि उबरने के लिए यह सही फैसला है।’’

अब तक चार खिलाड़ी हो चुके है बहार

लोकेश राहुल से पहले ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हो चुके है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

First Published - May 5, 2023 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट