खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जियोस्टार के पास 11 प्रायोजक

टूर्नामेंट के मैचों का जियोस्टार नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा और उसके ओटीटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- February 19, 2025 | 11:29 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस साल की पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक प्रसारक और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियोस्टार ने बुधवार को प्रायोजकों की सूची जारी की है। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘प्रायोजकों में ड्रीम11, पर्नो रिकार्ड इंडिया, बीम संट्री, कोहलर, बिड़ला ओपस, वोडाफोन आइडिया, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड, आयशर मोटर्स, इंदिरा आईवीएफ और मैकएन्रो शामिल हैं।’

टूर्नामेंट के मैचों का जियोस्टार नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा और उसके ओटीटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

जियोस्टार के मुख्य राजस्व अधिकारी (स्पोर्ट्स) अनूप गोविंदन ने बयान में कहा, ‘प्रायोजकों की दमदार संख्या के साथ हम भारत में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के प्रसारण को लेकर काफी रोमांचित हैं।’

First Published : February 19, 2025 | 11:29 PM IST