facebookmetapixel
Share Market Holiday: शेयर बाजार में आज नहीं होगा कारोबार, इस महीने 2 दिन और रहेगी छुट्टीआरएसएस के 100 साल : विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारीमीशो सेल में 2.06 अरब ग्राहक पहुंचे, त्योहारी खरीदारी में रिकार्ड वृद्धिअपनी 100 वर्षों की यात्रा में संघ ने समाज में आत्मबोध, स्वाभिमान जगायामहंगाई पर RBI की कड़ी नजर जरूरी, संसद की निगरानी से बढ़ेगी जवाबदेहीफीकी पड़ती चाय: जलवायु परिवर्तन भारत को श्रीलंका और नेपाल की चाय की ओर धकेल सकता हैEditorial: आरबीआई ने रीपो रेट 5.5% पर बरकरार रखा, महंगाई और आर्थिक वृद्धि पर फोकसRBI ने बैंकों के लोन की लागत घटाने, ऋण प्रवाह बढ़ाने और रुपये के अंतरराष्ट्रीयकरण के लिए कई उपाय किएAuto Sales: सितंबर में कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, त्योहारी मौसम और जीएसटी कटौती से थोक बिक्री 5.4% बढ़ीविवाद सुलझाने वाला सर्कुलर एक महीने के भीतर जारी होने की उम्मीद : आईबीबीआई

ट्रंप की टैरिफ धमकी का खेल नहीं चलेगा लंबा; बाजार स्थिर होने में लग सकते हैं दो-तीन और महीने: Helios Capital के समीर अरोड़ा

अरोड़ा ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर कहा कि इसमें कोई शंका नहीं है कि अभी बाजार निश्चित रूप से एक कठिन दौर से गुजर रहा है।

Last Updated- February 28, 2025 | 3:32 PM IST
Samir Arora

Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों को अभी स्थिर होने में दो से तीन महीने का समय और लग सकता हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ धमकियों से बाजार गहरी अनिश्चितता के दौर में है। हेलोइस कैपिटल (Helios Capital) के फाउंडर और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर समीर अरोड़ा ने शुक्रवार को बीएस मंथन में यह बात कही।

अरोड़ा ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर कहा कि इसमें कोई शंका नहीं है कि अभी बाजार निश्चित रूप से एक कठिन दौर से गुजर रहा है। ट्रंप और अन्य कारकों की वजह से मार्केट में अत्यधिक अनिश्चितता का माहौल है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली से भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। बाजार के उच्च स्तर से अब तक FIIs भारतीय शेयरों से करीब 25 अरब डॉलर (लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये) निकाल चुके हैं। इस वजह से 2025 में भारतीय शेयर बाजार कमजोर प्रदर्शन कर रहा है।

दुनियाभर के 14 प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स में से सिर्फ तीन ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है, जिनमें से दो भारत के सेंसेक्स और निफ्टी हैं। ये दोनों एशिया, यूरोप और अमेरिका के अन्य बाजारों की तुलना में कमजोर साबित हो रहे हैं।

हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। उन्होंने सितंबर 2024 से अब तक भारतीय शेयरों में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है।

ट्रंप लंबे समय तक नहीं चला सकेंगे टैरिफ का खेल

अरोड़ा ने भारतीय शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट को लेकर कहा कि मार्केट में गिरावट की गति इतनी तेज है कि ये चीजें वास्तव में तेजी से हो सकती हैं। उन्होंने ट्रंप में टैरिफ वॉर को लेकर अपनी राय रखी और कहा कि डोनल्ड ट्रंप बहुत लंबे समय तक टैरिफ का खेल नहीं खेल पाएंगे। यह अनिश्चितता 3-4 महीने के लिए ही है।

क्या है बीएस मंथन?

नई दिल्ली में इस हफ्ते BS मंथन का दूसरा एडिशन आयोजित किया जा रहा है। यह भारत के सबसे बड़े थॉट लीडरशिप समिट्स में से एक है। यह वार्षिक समिट 27 फरवरी को शुरू हुआ और 28 फरवरी यानी आज समाप्त हो जाएगा।

First Published - February 28, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट