facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशाना

महिलाएं वोट में आगे प्रतिनिधित्व में पीछे

महिला मतदाता आगे, प्रतिनिधित्व पीछे: 18वीं लोक सभा में महिला सांसदों की संख्या घटी

Last Updated- December 26, 2024 | 10:59 PM IST
Voting for Rajasthan Assembly election

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को इसी साल हुए लोक सभा चुनाव से संबंधित रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाएं मतदान में तो आगे रहीं, लेकिन प्रतिनिधित्व में उन्हें उतनी हिस्सेदारी नहीं मिली, जितनी की वे हकदार थीं। वायनाड से उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के बाद 18वीं लोक सभा में महिला सदस्यों की संख्या 75 है, जबकि 17वीं लोक सभा में यह आंकड़ा 78 था। खास यह कि आम चुनाव लोक सभा में महिला आरक्षण विधेयक पास होने के कुछ समय बाद ही संपन्न हुए थे, लेकिन 543 में से 152 या 28 प्रतिशत सीटें ऐसी थीं, जहां एक भी महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं थी।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों में कहा गया कि वर्ष 2024 के चुनाव में कुल 97.97 करोड़ से अधिक नागरिकों ने खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराया था, जो 2019 के 91.19 करोड़ के आंकड़े की तुलना में 7.43 प्रतिशत अधिक है। इन में 64.64 करोड़ मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जहां 65.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले, वहीं पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 65.55 रहा।

2019 के चुनाव में 61.4 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले थे। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने दावा किया कि इस तरह का विस्तृत डेटा दुनिया भर के लोकतंत्रों में किसी भी चुनाव निकाय द्वारा साझा नहीं किया जाता। आयोग ने कहा, ‘स्वतः संज्ञान लेकर की गई इस पहल का मकसद जनता का विश्वास बढ़ाना है, जो भारत की चुनाव प्रणाली का आधार है।’ आंकड़े इन आरोपों की पृष्ठभूमि में जारी किए गए हैं कि लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान के आंकड़ों में हेराफेरी की गई थी। ये आंकड़े चार विधानसभा चुनावों – अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम से भी संबंधित हैं।

आयोग ने कहा कि इस बार चुनाव लड़ने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 800 रही, जबकि 2019 के चुनावों में यह संख्या 726 थी। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 111 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 80 और तमिलनाडु में 77 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं। ईवीएम के जरिये 64.21 करोड़ वोट डाले गए, जिनमें 32.93 करोड़ पुरुष और 31.27 महिला मतदाता रहे।

आंकड़ों के अनुसार, तीसरे लिंग के 13,000 से अधिक पंजीकृत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। असम में धुबरी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 92.3 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सबसे कम 38.7 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 में 14.4 प्रतिशत था। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 11 संसदीय क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम रहा।

इसने कहा कि इस बार कुल 10.52 लाख मतदान केंद्रों में से 40 मतदान केंद्रों या 0.0038 प्रतिशत केंद्रों पर पुनर्मतदान किया गया, जबकि 2019 में यह संख्या 540 थी। प्रवासी भारतीय मतदाताओं का जिक्र करते हुए निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस श्रेणी में 1.19 लाख से अधिक लोग पंजीकृत थे, जिनमें 1.06 लाख पुरुष, 12,950 महिलाएं और 13 मतदाता तीसरे लिंग से थे, जबकि 2019 में 99,844 पंजीकृत प्रवासी भारतीय मतदाता थे। प्रवासी भारतीय मतदाता वे हैं जो विदेश में रहते हुए यहां मतदान करने के पात्र हैं। वे पहचान के प्रमाण के रूप में अपना पासपोर्ट दिखाकर मतदान करने आते हैं।

First Published - December 26, 2024 | 10:59 PM IST

संबंधित पोस्ट