दिल्ली: पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर निर्माण स्थलों पर सख्ती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:10 PM IST

दिल्ली में पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर सख्ती होने लगी है। एंटी डस्ट कैंपेन के तहत नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई हो रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एंटी डस्ट कैंपेन को लेकर आज पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
253 स्थलों को जारी हुआ नोटिस और चालान- राय

बैठक के बाद राय ने बताया कि एंटी डस्ट कैम्पेन से संबंधित टीमों ने अभी तक 6,868 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और निर्माण स्थलों पर जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर 253 स्थलों को नोटिस और चालान जारी किया है। नियमों का उल्लंघन करने पर इन स्थलों पर 32.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मंत्री राय ने बताया कि दिल्ली में 6 अक्टूबर से एंटी डस्ट  कैंपेन चलाया जा रहा है, जो 6 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान के लिए 586 टीमों का गठन किया गया है। निर्माण स्थलों पर 14 सूत्रीय नियमों को लागू करना जरूरी है। नियमों के उल्लंघन होने पर 10 हजार से 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर ज्यादा उल्लंघन होगा तो निर्माण स्थल को बंद भी कर दिया जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में सुधरी हवा

दीवाली के कारण बढ़े प्रदूषण से अब राहत मिलने लगी है। दिल्ली व पड़ोसी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट दर्ज की गई। AQI बहुत खराब श्रेणी से घटकर अब खराब श्रेणी में आ गया है। प्रदूषण स्तर घटने की वजह हवा चलने को माना जा रहा है। प्रदूषण स्तर में सुधार के बावजूद यह खराब श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 26 अक्टूबर के AQI बुलेटिन (रोजाना शाम 4 बजे जारी होता  है ) के अनुसार  दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटे का औसत AQI 270 दर्ज किया गया, जो मंगलवार के AQI 302 से करीब 10 फीसदी कम है। एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण स्तर में कमी देखी गई है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नोएडा में AQI 299 से घटकर 262, गुरुग्राम में 292 से घटकर 242, फरीदाबाद में 289 से घटकर 250 रह गया। हालांकि इस दौरान गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 से बढ़कर 276 हो गया। 

First Published : October 26, 2022 | 7:12 PM IST