निवेश मित्र बनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश में निजी पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए मायावती सरकार ने निवेश मित्र योजना की शुरुआत की है।


इस योजना के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी। उद्यमियों को शुल्क भुगतान की व्यवस्था भी ऑनलाइन की गयी है। खुद मायावती ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश करने वालों को स्वीकृति भी ऑनलाइन मिलेगी।


सरकार का एक साल पूरा होने पर आयोजित समारोह में मायावती ने उत्तर प्रदेश को विशेष पैकेज न देने के लिए केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला। मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उत्तर प्रदेश की उपेक्षा कर रही है। इस अवसर पर प्रदेश की मुखिया ने बहुप्रतिक्षित अनपरा डी परियोजना सहित 31 नयी परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। 


अनपरा डी पावर प्लांट की क्षमता 1000 मेगावॉट की होगी और इस पर 5300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मायावती ने कहा कि पहले की सरकारों ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने का कोई प्यास नही किया जबकि उन्होंने गत एक साल में ही इस क्षेत्र में सुधार के लिए काफी प्रयास किया है।


प्रदेश में वैट लागू करने के फैसले को सही ठहराते हुए मायावती ने कहा कि इससे कई जरुरी चीजों के दाम कम हो गए हैं। साथ ही उन्होंने अनाज व खाद्य तेलों की स्टॉक सीमा के निर्धारण को भी जायज बताते हुए कहा कि इससे मुनाफाखोरी पर लगाम लगेगी।


सरकार के एक साल पूरा होने के अवसर पर मायावती ने 24 पुलों, 26 सड़कों और दो दर्जन से ज्यादा शैक्षिक संस्थाओं का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर कांशीराम के नाम पर मल्टी स्पेशियलटी अस्पताल और आजमगढ़ व अंबेडकरनगर में कांशीराम इंजीनियरिंग कालेज का भी शिलान्यास किया। कांग्रेस की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि इस पार्टी के नेता उनकी सरकार पर हमला बोलने के लिए झूठी किताबों का सहारा ले रहे हैं।

First Published : May 14, 2008 | 10:55 PM IST