देहरादून से मसूरी की सैर, 700 करोड़ रुपये के उड़नखटोले से

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:01 AM IST

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने सैलानियों को लुभाने के लिए एक नई योजना बनाई है। विभाग ने मसूरी और देहरादून के बीच की दूरी कम करने के इरादे से दोनों को केबल कार से जोड़ने का फैसला किया है।


विभाग ने इस काम के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों को न्योता दिया है। करीब 700 करोड़ रुपये के निवेश से शुरू होने वाली केबल कार से मसूरी और देहरादून के बीच की दूरी केवल 25 मिनट की रह जाएगी। उम्मीद है कि यह योजना उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया आकर्षण होगा।

इस काम के लिए सरकार और आईएल एंड एफएस के संयुक्त उपक्रम उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना का डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल मसूरी, देहरादून से 35 किमी दूर है और गाड़ी से जाने पर यह रास्ता पार करने में एक घंटा लग जाता है। इस नई केबल कार परियोजना की शुरुआत मसूरी के पुरकुल गांव से होगी, जहां एक पांच सितारा होटल और मनोरंजन पार्क बनाने की भी योजना है।

जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट इस केबल कार का मध्य बिंदु होगा। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सचिव राकेश शर्मा का कहना है कि यह एक ऐसा मेगा प्रॉजेक्ट है, जिसे विभाग बहुत कम समय में ही पूरा करने जा रहा है। सरकार जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट को एक ईको टूरिज्म केंद्र के तौर पर विकसित करने की कवायद में भी जुटी हुई है। इसके लिए जल्दी ही निविदा मांगी जाएगी। वीडियोकॉन ने होटल व्यवसाय में 600 करोड़ रुपये का निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई है।

पर्यटन विभाग ने मसूरी और देहरादून के को केबल कार से जोड़ने का फैसला किया
केबल कार परियोजना की शुरुआत मसूरी के पुरकुल गांव से होगी
उत्तराखंड इंफ्रास्ट्रक्चर बना रही डीपीआर

First Published : June 2, 2008 | 1:33 AM IST