facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

पंजाब को मिली विश्व बैंक से बड़ी राहत

Last Updated- December 08, 2022 | 2:43 AM IST

विश्व बैंक से सहायताप्राप्त पंजाब ग्रामीण जल आपूर्ति और स्वच्छता परियोजना के लाभार्थी अंशदान में 50 फीसदी तक कटौती करने के लिए सहमत हो गया है।


पंजाब जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के लगातार अनुरोध करने और लंबे समय तक बातचीत के बाद विश्व बैंक ने यह फैसला किया है। इस परियोजना से करीब 6.7 लाख ग्रामीण परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा।

इस परियोजना में 1,18,827 अनुसूचित जातियों की बस्तियां भी शामिल हैं, जिस पर 154 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।?जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने बताया कि लाभार्थी अंशदान में संशोधन संबंधी ज्ञापन विश्व बैंक के कंट्री निदेशक से प्राप्त किया जा चुका है।

राज्य सरकार ने लागत सहभाजन नियमावली में संशोधन के लिए विश्व बैंक के पास प्रस्ताव भेजा था। मजीठिया ने बताया कि संशोधित लागत सहभाजन नियमावली के तहत अब कुल पूंजी लागत में घरेलू हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा 1500 रुपये (प्रति घर) से घटा कर 800 रुपये (प्रति घर) कर दी गई है, जो सामान्य श्रेणी के लिए है।

इसके अलावा, पिछड़े इलाके  के गांवों में 750 रुपये प्रति घर 400 रुपये प्रति घर कर दिया गया है। पिछड़े इलाकों के गांवों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के गांवों, कंडी क्षेत्र, नमभूमि और जल भड़ाव क्षेत्र आदि को अधिसूचित किया गया है। यहीं नहीं अनुसूचित जाति के समुदाय को प्रमुख लाभ देते हुए सिर्फ 50 फीसदी योगदान करने का निर्णय लिया गया है।

सरकार के अथक प्रयास और उसके परिणामस्वरूप सकारात्मक परिणाम से उत्साहित होकर मजीठिया ने बताया कि अब विश्व बैंक लाभार्थी योगदान में 50 फीसदी तक कटौती करने के लिए राजी हो गया है।

उन्होंने बताया कि लागत सहभागिता नियमावली में हुए संशोधन से न केवल परियोजना के कार्यान्वयन में तेजी आएगी बल्कि कुल पूंजी लागत की घरेलू हिस्सेदारी की अधिकतम सीमा में कटौती से विभिन्न समुदायों को भी वित्तीय सहायता मिलेगी।

First Published - November 7, 2008 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट