पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आज बर्ड फ्लू से प्रभावित कुक्कुटों को मारने की शुरुआत हो चुकी है।
यहां 8 महीने बाद फिर से बर्ड फ्लू की घटना सामने आई है। कुक्कुटों को मारने के लिए 18 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में पक्षियों को मारने वाले 8 लोग शामिल हैं। छह मोबाइल पुलिस टीम इस टीम की सुरक्षा के लिए लगाई गई हैं।
मालदा के जिला मजिस्ट्रेट श्रीधर घोष ने कहा कि नरहट्टा पंचायत क्षेत्र में 13 जगहों पर 16,000 पक्षियों को मारा जाएगा। कोलकाता से एक विशेषज्ञ डॉ गोपाल चक्रवर्ती तीन दिनों तक चलने वाले इस काम का मुआयना करने आए हैं।
जिले में एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) फैलने की औपचारिक सूचना आज केद्र सरकार की तरफ से जिला प्रशसन को मिला। आधिकरिक सूत्रों ने कहा कि जनवरी में चंचल में और मार्च में इंग्लिश बाजार इलाके में बर्ड फ्लू फैला था। इन दो क्षेत्रों में कम से कम क्रमश: 86,000 और 23,000 पक्षियों को मारा गया था।