नैनो: छारोड़ी गांव का है रोड़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:06 AM IST

नैनो साइट को जोड़ने वाली सड़क परियोजना के लिए जिन किसानों ने जमीन उपलब्ध कराई थी, वे सरकार द्वारा तय की गई कीमतों को लेकर असंतुष्ट हैं।


गुजरात के छारोड़ी गांव के नॉर्थकोट फार्म में नैनो परियोजना की घोषणा से एक दिन पहले अहमदाबाद के जिलाधीश ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिल कर किसानों को आश्वस्त किया था कि चार लेन की सड़क परियोजना के लिए दी जाने वाली जमीन के लिए उन्हें उचित कीमत उपलब्ध कराई जाएगी।

किसानों के अनुसार, उन्होंने प्रति वर्ग मीटर जमीन के लिए 1,000 रुपये के साथ-साथ 10 प्रतिशत प्रीमियम देने का वायदा किया था। सड़क परियोजना के लिए कुल मिला कर 2.05 लाख वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

साणंद के एक जमींदार रावूभाई वाघेला, जिसने सड़क परियोजना के लिए 300 एकड़ जमीन दी है, ने कहा, ‘सरकार 900 रुपये प्रति वर्ग मीटर के साथ-साथ 10 प्रतिशत प्रीमियम देने पर सहमत हुई। यह कीमत 110 रुपये प्रति वर्ग मीटर के वायदे से कम है।’

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘पहले, सरकार को अनुमान था कि उसे प्रति वर्ग मीटर जमीन के लिए उसे टाटा से 1,000 रुपये प्राप्त होंगे लेकिन टाटा 900 रुपये प्रति वर्ग मीटर देने पर सहमत हुई।’

First Published : November 4, 2008 | 9:02 PM IST