मित्रा होंगे मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के सलाहकार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:39 PM IST

अमित मित्रा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और वित्त विभाग के प्रधान मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाएंगे, जिनका राज्य के वित्त मंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा हो गया।
मित्रा का राज्य के कैबिनेट मंत्री का दर्जा बना रहेगा। सरकार की अधिसूचना के मुताबिक वह राज्य के वित्त के प्रबंधन से जुड़े सभी मसलों पर वित्त  विभाग व मुख्यमंत्री को सलाह देंगे व उनकी सहायता करेंगे। उनके दायित्वों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों, बैठकों, समितियों में राज्य सरकार की इच्छा के मुताबिक प्रतिनिधित्व करना भी शामिल होगा। मित्रा ने अप्रैल-मई में हुए विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था। ऐसे में उनका कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो गया। उनके पद पर बने रहने को लेकर फरवरी में ही सवाल उठ रहे थे, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पेश किया था। मित्रा स्वास्थ्य वजहों से विधानसभा से दूर रहे। बाद में उन्होंने विभिन्न संवाददाता सम्मेलनों में बजट पर राय रखी। चुनाव के बाद भी उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने बजट पेश किया था।

First Published : November 9, 2021 | 11:44 PM IST