दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तर्ज पर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी अखिल चिकित्सा संस्थान शीघ्र ही खोले जाएंगे। इनमें प्रत्येक संस्थान पर 823 करोड् रुपये खर्च होंगे।
यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में मंजूर किया गया। इसके पहले भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश में भी ऐसे ही संस्थान तैयार करने पर प्रस्ताव है।
इसके अलावा पांच राज्यों में पहले से चल रहे सरकारी मेडिकल कॉलेजों का भी उन्नयन कर उन्हें एम्स के स्तर का बनाने का फैसला किया गया।
गृह मंत्री पी चिदंबरम ने बताया कि प.बंगाल में प्रस्तावित चिकित्सा संस्थान पश्चिमी दीनाजपुर जिले के रायगंज में बनाया जाएगा जबकि उत्तर प्रदेश में अभी तक भूमि का चयन नहीं हुआ है।