Representative Image
Mansa Devi Temple Stampede: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मनसा देवी मंदिर में सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 6 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा मंदिर की सीढ़ियों पर हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मंदिर के रास्ते के पास अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने की खबर फैल गई। इससे लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। इसी अफरातफरी में कई लोग सीढ़ियों पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस और राहत टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि करीब 35 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शुरू में बिजली का झटका लगने की अफवाह से भगदड़ हुई। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि SDRF, उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और सभी श्रद्धालुओं की कुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
हर साल सावन महीने में हरिद्वार के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। खासकर हर की पौड़ी और मनसा देवी मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मनसा देवी मंदिर बिलवा पर्वत पर स्थित है और यह क्षेत्र का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है।