अन्य समाचार

Indian Oil ने Q4 नतीजों और डिविडेंड की तारीख की फिक्स

इंडियन ऑयल 2025 डिविडेंड की घोषणा कर सकता है, शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 17, 2025 | 6:52 PM IST

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल जल्द ही अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। इंडियन ऑयल ने 17 अप्रैल को अपनी तिमाही नतीजों (Q4 FY2025) का शेड्यूल जारी किया और बताया कि कंपनी अपने बोर्ड मीटिंग में डिविडेंड की सिफारिश कर सकती है। इंडियन ऑयल ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 अप्रैल 2025 को कंपनी की बोर्ड मीटिंग होगी, जिसमें चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष (FY 2025) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है।

इंडियन ऑयल ने अपनी फाइलिंग में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार और मंजूरी दी जाएगी,”

इंडियन ऑयल ने अपनी फाइलिंग में यह भी बताया, “इसके अलावा, बोर्ड बैठक में 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए डिविडेंड की सिफारिश भी की जा सकती है।”

इंडियन ऑयल का डिविडेंड यील्ड

इंडियन ऑयल एक प्रमुख डिविडेंड देने वाली कंपनी है, और इसका डिविडेंड यील्ड 8.95 प्रतिशत है। आज BSE पर कंपनी के शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 134.80 रुपये पर बंद हुए।

First Published : April 17, 2025 | 6:44 PM IST