महाराष्ट्र में बुजुर्गों को टीका, युवा करेंगे इंतजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:56 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना के टीकों की किल्लत को देखते हुए राज्य में मौजूद तीन लाख कोवैक्सीन की खुराक वरिष्ठ नागरिकों को दूसरी खुराक के रूप में दी जाएगी। टीके की दूसरी खुराक समय पर नहीं देने से पहली खुराक के बेअसर होने के अंदेशे से यह फैसला लिया गया है। टीके की कमी को देखते हुए राज्य सरकार कुछ समय के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण पर रोक लगा सकती है।
राज्य में कई टीकाकरण केंद्र बंद किये जा चुके हैं जबकि कुछ के बाहर टीका खत्म होने का बोर्ड लगा है। राज्य सरकार ने मंगलवार को फैसला किया कि वह 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए आई कोवैक्सीन की तीन लाख शीशी 45 और उससे ज्यादा आयुवर्ग के लोगों के इस्तेमाल के लिए देगी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के पांच लाख से ज्यादा लोग टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं। अगर तय समय में दूसरी खुराक न लगाई जाए तो टीके के प्रभाव पर व्यापक असर पड़ता है। राज्य के पास 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दूसरी खुराक देने के लिये कोवैक्सीन की सिर्फ 35,000 शीशी उपलब्ध हैं।
राज्य सरकार के मुताबिक केंद्र की तरफ से पर्याप्त मात्रा में टीके समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। टीकों की कमी और कोविन ऐप में तकनीकी खराबी को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। ठाकरे का कहना है कि राज्य सरकार को केंद्र अलग मोबाइल ऐप्लीकेशन बनाने की अनुमति प्रदान करे। कोविन ऐप में तकनीकी खराबी की वजह से कई लोगों को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है।
 

First Published : May 11, 2021 | 10:56 PM IST