छुट्टियां पड़ीं फीकी, असर मौज मस्ती के बाजार पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:01 PM IST

दिल्ली में दहशत के साये से सप्ताहांत की मौज-मस्ती पर भी असर पड़ा है और हालात को सामान्य होने में करीब दो हफ्ते का वक्त लगेगा।


राजौरी गार्डन स्थित बीकानेर रेस्तरां के जगदीश शर्मा का कहना है, ‘आज पिछले रविवार के मुकाबले फर्क आया है। हालांकि उनका मानना है कि ऐसे हालात बहुत अस्थायी होते हैं। ग्रीन पार्क के एवरग्रीन रेस्तरां के सुपरवाइजर अरविंद का कहना है, ‘हादसे की रात को रेस्तरां तो 9.30 में बंद हो गया था और आज भी यहां आने वाले लोगों की संख्या में लगभग 50 फीसदी का अंतर दिख रहा है।

फिलहाल रेस्तरां में परिवार के साथ लोग आने से परहेज कर रहे हैं। कुछ प्राइवेट कंपनियों या मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लोग ही लंच करने आ रहे हैं।’ बम धमाकों का असर मल्टीप्लेक्स की मार्के टिंग पर भी पड़ने की आशंका है।

पीवीआर सिनेमा के मुख्य विपणन अधिकारी गौतम दत्ता ने कहा कि आज तो हालात थोड़े सामान्य है लेकिन असर तो बहुत दिख रहा है। हम दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर हर तरह के एहतियात भी बरत रहे हैं। उनका मानना है कि वे अपना काम कर रहे हैं और दर्शक अपनी जिंदगी को किसी हादसे की वजह से रोक नहीं सकते।

First Published : September 14, 2008 | 10:30 PM IST